Lok Sabha Elections 2024: लोकसभा चुनाव 2024 को लेकर तैयारियां शुरू हो गईं हैं। विपक्षी दलों की अहम बैठक इसी महीने के अंत में मुंबई में होने जा रही है तो एनडीए ने भी तैयारियों में जुट गया है। इस बीच खबर आ रही है कि भाजपा देशभर में अपने वर्तमान सांसदों की रिपोर्ट कार्ड तैयार करने में जुटी हुई है। रिपोर्ट कार्ड के आधार पर भी भाजपा इस बार टिकट देगी। सूत्रों की माने तो इस बार कई मौजूदा ऐसे सांसद हैं, जिनके भाजपा टिकट काट सकती है।
पढ़ें :- JMM सरकार के साथ झारखंड में घुसपैठियों का भी समय समाप्त होगा : अमित शाह
इसमें कई केंद्रीय मंत्री भी शामिल हैं। बताया जा रहा है कि उत्तर प्रदेश में ही अकेले भाजपा करीब एक दर्जन मौजूदा सांसदों के टिकट काट सकती है। दरअसल, भाजपा इस बार यूपी में 80 में से 80 सीटें जीतने के लक्ष्य से चुनावी मैदान में उतर रही है। ऐसे में भाजपा सांसदों के रिपोर्ट कार्ड के आधार पर ही पार्टी नेतृत्व टिकट देगा।
चुनाव जीतने वाले विधायकों की भी बन रही लिस्ट
बता दें कि, उत्तर प्रदेश से जिन सांसदों पर टिकट कटने की तलवार लटक रही है, उसमें कई ऐसे सांसद भी हैं जो वर्तमान में केंद्र सरकार में मंत्री हैं। सूत्रों की मानें तो BJP ने चुनाव जीत सकने वाले कई ऐसे नेताओं की भी अलग से एक लिस्ट बनाई है जो वर्तमान में उत्तर प्रदेश में विधायक हैं और उनमें से कई योगी सरकार में मंत्री हैं या योगी सरकार में पहले मंत्री रह चुके हैं। यूपी की कई सीटों पर पार्टी अपने वर्तमान सांसदों का टिकट काटकर इन्हें चुनावी मैदान में उतार सकती है।