नई दिल्ली। लोकसभा चुनाव 2024 (Lok Sabha Elections 2024) के लिए भाजपा (BJP) की दूसरी लिस्ट बुधवार (6 मार्च) को आ सकती है। इस बात के संकेत भाजपा संसदीय बोर्ड (BJP Parliamentary Board) के सदस्य और कर्नाटक के पूर्व मुख्यमंत्री बीएस येदियुरप्पा (BS Yediyurappa) ने सोमवार को दिए हैं।
पढ़ें :- केशव मौर्य ने अखिलेश यादव पर साधा निशाना, कहा-संभल मामले में धैर्य और शांति की अपील करने के बजाय दे रहे भड़काऊ बयान
येदियुरप्पा ने कहा कि वह केंद्रीय चुनाव समिति (Central Election Committee) की बैठक में शामिल होने बुधवार को दिल्ली जा रहे हैं। संभवतः इसी दिन कर्नाटक सहित दूसरी सूची को अंतिम रूप दिया जा सकता है। मेरा मानना है कि परसों सूची फाइनल हो जाएगी। हालांकि, अंतिम फैसला वरिष्ठ नेता लेंगे।