Advertisement
  1. हिन्दी समाचार
  2. देश
  3. Lok Sabha Elections 2024: अकेले ही लोकसभा चुनाव लड़ेगी JDS, पूर्व पीएम देवगौड़ा ने किया एलान

Lok Sabha Elections 2024: अकेले ही लोकसभा चुनाव लड़ेगी JDS, पूर्व पीएम देवगौड़ा ने किया एलान

By शिव मौर्या 
Updated Date

Lok Sabha Elections 2024: लोकसभा चुनाव 2024 लेकर देश में कई समीकरण बनने लगे हैं। सभी पार्टियों ने चुनाव की तैयारियां शुरू कर दी है। इस बीच जनता दल (सेक्युलर) के अध्यक्ष और देश के पूर्व प्रधानमंत्री एचडी देवगौड़ा का अहम बयान आया है। उन्होंने कहा साफ किया है कि उनकी पार्टी अकेले ही लोकसभा का चुनाव लड़ेगी।

पढ़ें :- Bengal Violence Case : सुप्रीम कोर्ट ने CBI को लगाई फटकार, इन मामलों को दूसरे राज्यों में ट्रांसफर करने की थी मांग, एएसजी ने वापस ली याचिका

एचडी देवगौड़ा (HD Deve Gowda) के बयान से साफ हो गया कि जेडीएस भाजपा के नेतृत्व वाले एनडीए या कांग्रेस नीत संयुक्त विपक्ष में से किसी के साथ गठबंधन नहीं करेगी। उन्होंने हा कि हम चाहे चार सीटें जीते या पांच सीटें या फिर छह लेकिन हम चुनाव अकेले ही लड़ेंगे।

उन्होंने कहा, जेडीएस लोकसभा चुनाव के लिए सिर्फ उन क्षेत्रों में ही उम्मीदवार उतारेगी, जहां पार्टी मजबूत है। इसे लेकर काडरों से भी चर्चा की जाएगी।

 

पढ़ें :- लोकसभा चुनाव में 20 सीटें और मिल जाती तो 400 पार का नारा देने वाले होते जेल में : मल्लिकार्जुन खरगे
Advertisement