Advertisement
  1. हिन्दी समाचार
  2. देश
  3. Lok Sabha Elections 2024: जानिए कब होगी विपक्षी दलों की अगली मीटिंग, सामने आई तारीख

Lok Sabha Elections 2024: जानिए कब होगी विपक्षी दलों की अगली मीटिंग, सामने आई तारीख

By शिव मौर्या 
Updated Date

Lok Sabha Elections 2024: लोकसभा चुनाव 2024 को लेकर सियासी सरगर्मी तेज हो गई है। विपक्षी गठबंधन इंडिया (I.N.D.I.A) भी जोरशोर से तैयारियों में जुट गई है। पटना और बेंगलुरु के बाद विपक्षी दलों की अगली बैठक मुंबई में होने जा रही है। मीडिया रिपोर्ट की माने तो विपक्षी दलों के बैठक की तारीख भी तय हो गयी है। ये बैठक 31 अगस्त और 1 सितंबर को होनी है।

पढ़ें :- इंडिया गठबंधन ने झारखंड के लिए जारी किया घोषणापत्र, महिलाओं को 2500 रुपए समेत दी ये 7 गारंटी

बताया जा रहा है कि विपक्षी दलों की ये बैठक मुंबई के सांताक्रूज-कालोनी इलाके में स्थित ग्रैंड हयात होटल में होगी। इस दौरान कांग्रेस नेताओं ने राहुल गांधी के भव्य स्वागत की तैयारी शुरू कर दी है। बताया जा रहा है कि, मुंबई में होने वाली इंडिया गठबंधन की बैठक की अगुवाई उद्धव ठाकरे की शिवसेना करेगी।

31 अगस्त की शाम उद्धव ठाकरे की तरफ से विपक्षी नेताओं के लिए डिनर का आयोजन किया जाएगा। दूसरे दिन यानी 1 सितंबर की सुबह 10 बजे विपक्षी दल इंडिया की बैठक शुरू होगी। मीटिंग में विपक्षी दलों के कई नेताओं के शामिल होने की संभावना जताई जा रही है।

एमवीए के नेताओं ने की बैठक
मीडिया रिपोर्ट की माने तो इंडिया गठबंधन की इस बैठक से पहले शनिवार को मुंबई के नेहरू साइंस सेंटर में महा विकास अघाडी की बैठक हुई। बैठक में तीनों दलों के बड़े नेता शामिल हुए। एनसीपी की तरफ से शरद पवार, जयंत पाटिल, सुप्रिया सुले और अनिल देशमुख शामिल हुए तो कांग्रेस की तरफ से अशोक चव्हाण, पृथ्वी राज चव्हाण, बाला साहेब थोराट, नाना पटोले शामिल हुए जबकि शिवसेना (यूबीटी) की तरफ से उद्धव ठाकरे, संजय राउत और अनिल देसाई शामिल हुए।

 

पढ़ें :- ताकत का एहसास कराईए ये पत्थरबाज आपके लिए सड़कों पर झाडू लगाकर रास्ता साफ करते दिखाई देंगे...झारखंड में बोले सीएम योगी
Advertisement