Lok Sabha Elections 2024: लोकसभा चुनाव 2024 को लेकर विपक्षी दलों के नेता एकजुट होने लगे हैं। बीजेपी के खिलाफ सभी राजनीतिक दलों की प्रस्तावित बैठक की नई तारीख तय कर ली गई है। पटना में 23 जून को सभी राजनीतिक दलों की महाबैठक होगी। इस बैठक की जानकारी जेडीूय के राष्ट्रीय अध्यक्ष लल्लन सिंह की तरफ से दी गयी है।
पढ़ें :- चुनावी रणनीतिकार प्रशांत किशोर को बड़ा झटका, जनसुराज पार्टी के दो दिग्गज नेताओं ने छोड़ दी पार्टी
उन्होंने कहा, 12 जून को पटना में विपक्षी दलों की एक बैठक आयोजित की गई थी, लेकिन उस दिन कई नेताओं को इसमें शामिल होने पर असुविधा हो रही थी। अब 23 जून को पटना में विपक्षी दलों की बैठक होगी। इसे लेकर सभी दलों में सहमति बन गई है। बिहार के सीएम नीतीश कुमार ने लोकसभा चुनाव के मद्देनजर विपक्ष को एकजुट करने की जिम्मेदारी ली है। इसके लिए वह एक-एक कर राजनीतिक दलों के प्रमुखों से मुलाकात कर रहे हैं।
वहीं, इस बैठक को लेकर बिहार के डिप्टी सीएम तेजस्वी यादव ने कहा कि देश के जो हालात हैं उसे देखते हुए 23 जून को पटना में एक अहम बैठक होने वाली है। इस बैठक के बाद एक सकारात्मक रिजल्ट आएगा। लालू यादव और नीतीश कुमार समेत हम लोग भी चाहते हैं कि विपक्ष एकजुट हो। इस बैठक में सभी दलों के प्रमुख, सीएम मौजूद रहेंगे। बता दें कि, बिहार के सीएम नीतीश कुमार आगामी लोकसभा चुनाव से पहले सभी विपक्षी दलों का साथ लाने का प्रयास कर रहे हैं। इसको लेकर वे कई नेताओं से मुलाकात कर चुके हैं।