बोलंगीर। लोकसभा चुनाव 2024 (Lok Sabha Elections 2024) के बीच ओडिशा के बोलंगीर में बुधवार को एक जनसभा को संबोधित करते हुए कांग्रेस नेता राहुल गांधी (Congress leader Rahul Gandhi) ने कहा कि यदि मोदी सरकार तीसरी बार सत्ता में आई तो देश में नौकरियों से आरक्षण खत्म हो जाएगा, सार्वजनिक क्षेत्र का निजीकरण हो जाएगा और देश को 22 पूंजीपति चलाएंगे। उन्होंने कहा कि इसलिए जनता की सरकार बनानी चाहिए। इसलिए संविधान, आरक्षण और गरीबों की रक्षा करें और कांग्रेस को यहां से विजयी बनाएं।
पढ़ें :- योगी सरकार के कैबिनेट मंत्री आशीष पटेल की खुली चुनौती , बोले- डरपोक लोग देते हैं इस्तीफा, हिम्मत है तो मुझे बर्खास्त कर दें सीएम
LIVE: Shri @RahulGandhi addresses the public in Bolangir, Odisha. https://t.co/yFjSMkFfuj
— Congress (@INCIndia) May 15, 2024
राहुल गांधी ( Rahul Gandhi) ने कहा कि नरेंद्र मोदी ने देश के अरबपतियों का 16 लाख करोड़ रुपए माफ किया है। इन्होंने 24 साल के मनरेगा का पैसा 22 लोगों को दे दिया है, लेकिन आम जनता को कुछ नहीं दिया। मोदी सरकार ने किसानों का कर्ज माफ नहीं किया, छात्रों का लोन माफ नहीं किया, छोटे व्यापारियों को तो लोन ही नहीं दिया। आज आम जनता पर बहुत बोझ है, क्योंकि मोदी सरकार ने कभी आपकी रक्षा नहीं की।
पढ़ें :- मुख्यमंत्री कार्यालय के आदेश के बाद भी स्वास्थ्य विभाग में कायम है मुकेश श्रीवास्तव का जलवा, फर्मों के नाम बदलकर कर रहा है करोड़ों का काम
अडानी को एयरपोर्ट और डिफेंस के कॉन्ट्रैक्ट मिलते हैं तो मीडिया कहता है कि विकास हो रहा है
राहुल गांधी ( Rahul Gandhi) ने कहा कि देश में 90% लोगों की कहीं भागीदारी नहीं है। टीवी पर मीडिया वाले अंबानी की शादी दिखाएंगे, PM मोदी का वीडियो दिखाएंगे, लेकिन किसान, मजदूर और बेरोजगार युवा की आवाज कभी नहीं दिखाएंगे। क्योंकि मीडिया के मालिकों की लिस्ट में आपको दलित, आदिवासी या पिछ़ड़े वर्ग का एक व्यक्ति नहीं मिलेगा। अडानी को एयरपोर्ट और डिफेंस के कॉन्ट्रैक्ट मिलते हैं तो मीडिया कहता है कि विकास हो रहा है। मनरेगा लागू होता है, किसानों का कर्ज माफ़ होता है तो मीडिया कहता है कि देखो गरीबों और किसानों की आदत बिगाड़ रहे हैं। इसलिए हम देश में करोड़ों लखपति बनाएंगे। हमारा पहला क्रांतिकारी कदम- जातिगत जनगणना है । जिससे देश के हर वर्ग को उसकी हिस्सेदारी पता चल जाएगी।