Lok Sabha Elections 2024: लोकसभा चुनाव 2024 को लेकर सियासी सरगर्मी बढ़ती जा रही है। विपक्षी दलों की महाबैठक में साफ हो गया कि विपक्षी पार्टियां एक साथ मिलकर चुनाव लड़ेंगी। इसको लेकर विपक्षी पार्टियों की दूसरी बैठक होगी, जिसमें कई बातें साफ हो जाएंगी। इन सबके बीच विपक्षी दलों के गठबंधन के नाम पर भी चर्चा हो रही है। बताया जा रहा है कि, इसका नाम पीडीए होगा।
पढ़ें :- सत्य को असत्य के कपड़े पहनाकर समाज में भ्रांति फैलाने का एक कुत्सित प्रयास कांग्रेस ने किया: अमित शाह
हालांकि, इसको लेकर अभी मुहर नहीं लगी है लेकिन अंदरखाने बात चल रही है। दरअसल, विपक्षी दलों की अगली बैठक 12 से 14 जुलाई के बीच शिमला में होनी। ये बैठक दो दिवसीय होगी जिसमें कई अहम फैसले होने हैं। माना जा रहा है कि पंद्रह दलों के विपक्षी गठबंधन का नाम पीडीए और संयोजक के तौर पर नीतीश कुमार का नाम तय किया जा सकता है।
गौरतलब है कि, बीते 23 जून को पटना में 17 विपक्षी दलों की बैठक हुई थी। इस बैठक में कई अहम रणनीति पर चर्चा हुई। इस दौरान सभी विपक्षी दल एक साथ चुनाव लड़ने पर सहमत हो गए। इस बैठक में कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे एवं पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी, पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी, दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल, झारखंड के मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन, समाजवादी पार्टी (सपा) के प्रमुख अखिलेश यादव, शिवसेना (यूबीटी) के प्रमुख उद्धव ठाकरे, राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी (राकांपा) के अध्यक्ष शरद पवार और विपक्ष के कई अन्य नेता पहुंचे थे।