नई दिल्ली। दुनिया भर के क्रिकेट फैंस के लिए इंटरनेशनल ओलंपिक समिति (International Olympic Committee) ने शुक्रवार को बड़ी खुशखबरी दी है। ओलंपिक में फिर से क्रिकेट को शामिल कर लिया गया है। 128 साल बाद ओलंपिक में फिर बैटर्स चौके और छक्के जड़ते हुए दिखाई देंगे। वहीं बॉलर्स अपनी कातिलाना गेंदबाजी से कहर बरपाते हुए नजर आएंगे। इंटरनेशनल ओलंपिक कमेटी (International Olympic Committee) ने शुक्रवार को 2028 लॉस एंजेलिस ओलंपिक (2028 LA Olympics) के लिए इसकी मंजूरी दे दी।
पढ़ें :- IND vs AUS BGT: ऑस्ट्रेलिया ने भारत के खिलाफ पहले टेस्ट के लिए टीम की घोषित; दो नए चेहरों को मिला मौका
इंटरनेशनल ओलंपिक समिति (International Olympic Committee) के अध्यक्ष थॉमस बाक (Thomas Bach) ने कहा कि कार्यकारी बोर्ड के अधिकारियों ने क्रिकेट को उन 5 नए खेलों में शामिल करने की मंजूरी दे दी है जिनमें बेसबॉल/सॉफ्टबॉल, फ्लैग फुटबॉल, स्क्वैश और लैक्रोस आदि हैं। हालांकि, जिन 5 खेलों को मंजूरी दी गई है। उन्हें 2028 लॉस एंजेलिस ओलंपिक में जगह सुनिश्चित करने से पहले आईओसी सदस्यता की ओर से सोमवार को होने वाले वोटिंग में वोट हासिल करने की जरूरत होगी।
तब इंग्लैंड की टीम फ्रांस को हराकर बनी थी चैंपियन
इससे पहले क्रिकेट को 1900 में पेरिस ओलंपिक में शामिल किया गया था। ओलंपिक में पुरुष और महिला क्रिकेट को शामिल किया जाएगा। क्रिकेट की हाल में कॉमनवेल्थ गेम्स में भी वापसी हुई है। बर्मिंघन कॉमनवेल्थ गेम्स 2022 में पुरुष और महिला क्रिकेट को शामिल किया गया था। इससे पहले 1998 कुआलंपुर में आयोजित कॉमनवेल्थ गेम्स में क्रिकेट को पहली बार शामिल किया गया था। ओलंपिक में 1900 में जब क्रिकेट का मुकाबला हुआ था तब इंग्लैंड ने फ्रांस को हराकर गोल्ड मेडल जीता है।