Advertisement
  1. हिन्दी समाचार
  2. क्षेत्रीय
  3. सिर्फ लव ट्राइंगल नहीं राजा रघुवंशी के मर्डर की वजह! मेघालय पुलिस का दूसरी चीजों पर भी फोकस

सिर्फ लव ट्राइंगल नहीं राजा रघुवंशी के मर्डर की वजह! मेघालय पुलिस का दूसरी चीजों पर भी फोकस

By Abhimanyu 
Updated Date

Raja Raghuvanshi Murder Case Row: इंदौर के ट्रांसपोर्ट कारोबारी राजा रघुवंशी की हत्या के आरोपियों में शामिल पत्नी सोनम रघुवंशी और उसके प्रेमी राज कुशवाहा ने अपने गुनाह कबूल कर लिए हैं। सूत्रों की मानें तो मेघालय पुलिस की शुरुआती पूछताछ में सोनम ने गुमराह करने की कोशिश भी की। पुलिस का शक उस पर न जाए, इसलिए उसने राजा की हत्या के बाद पति के सोशल मीडिया हैंडल से एक पोस्ट किया था। शुरुआती जांच में सामने आया है कि सोनम को राजा की हत्या का कोई पछतावा नहीं है।

पढ़ें :- Washington Sundar Replacement : दिल्ली के आयुष बडोनी की चमकी किस्मत, वाशिंगटन सुंदर की जगह टीम इंडिया में मिली जगह

मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, मामले से परिचित सूत्रों ने बताया कि राजा रघुवंशी की हत्या के मामले में अभी तक की पूछताछ से मेघालय पुलिस को ऐसा लग रहा है कि सोनम को राजा की हत्या का कोई पछतावा नहीं है। पुलिस हर पहलू पर जांच कर रही है ताकि कोई चूक ना हो, इसलिएजांच का दायरा सिर्फ लव ट्राइंगल ही नहीं है बाकी दूसरे कारणों पर भी जांच में फोकस किया जा रहा है। इसके अलावा, मेघालय पुलिस राजा रघुवंशी हत्याकांड में सोनम और राजा के परिवार के सदस्यों के बयान दर्ज कर सकती है।

बताया जा रहा है कि रिमांड मिलने के बाद मेघालय पुलिस सभी आरोपियों से अलग-अलग पूछताछ करेगी। इस दौरान मुख्य आरोपी सोनम रघुवंशी और राज कुशवाहा की ओर से दिये गए बयानों को बाद में पुलिस एनालाइज करेगी। अगर दोनों के बयानों में कुछ अंतर नजर आता है तो उन्हें आमने-सामने बैठाकर पूछताछ होगी। जांच में पता लगाया जा रहा है कि हमलवारों को कितने रुपए में हायर किया गया था और यह रकम कौन हत्यारों को देने वाला था और अभी तक कितनी रकम उन्हें दी जा चुकी थी।

बता दें कि SIT की पूछताछ और सबूत सामने रखने पर सोनम ने कबूल किया कि वो हत्या की साजिश में शामिल थी। पुलिस ने बताया कि सोनम का स्मार्टफोन अभी तक बरमद नहीं हो पाया है। हत्या को अंजाम देने के समय उसके पास दो फोन थे। बाकी 4 आरोपियों के फोन मिल गए हैं। घटना में कई मोबाइल सिम का इस्तेमाल हुआ था। कुछ सिम मिल गए हैं और कुछ की तलाश जारी है। राज ने दो फोन लेकर सोनम को शिलांग भेजा था।

पढ़ें :- यूपी में मकर संक्रांति पर इस दिन रहेगा अवकाश, स्कूल भी 15 जनवरी तक रहेंगे बंद
Advertisement