नई दिल्ली। रक्षाबंधन पर्व आपके लिए खुशियों की सौगात लेकर आ रहा है। रक्षाबंधन के घरेलू एलपीजी सिलेंडर आपको महज 750 रुपये में भी मिलेगा। हम बात कर रहे हैं। कंपोजिट सिलेंडर के दाम की। इस सिलेंडर में केवल 10 किलोग्राम ही गैस रहती है और इसमें गैस दिखती भी है।
पढ़ें :- हार का डर सताने लगा तो अरविंद केजरीवाल यूपी और बिहार के लोगों के खिलाफ कर रहे अनर्गल बयानबाजी : जेपी नड्डा
1 अगस्त को कमर्शियल सिलेंडर हुए थे सस्ते
गौरतलब है कि घरेलू एलपीजी सिलेंडर के दाम 6 जुलाई को बदले थे । 1 अगस्त को केवल कमर्शियल सिलेंडर के दाम ही सस्ते हुए थे। 14.2 किलो वाले घरेलू एलपीजी सिलेंडर के रेट में कोई बदलाव नहीं हुआ था।
प्रमुख शहरों में 10 किलोग्राम वाले कंपोजिट सिलेंडर के दाम
दिल्ली- 750 रुपये
मुंबई- 750 रुपये
कोलकाता- 765 रुपये
चेन्नई- 761 रुपये
लखनऊ- 777 रुपये
जयपुर- 753 रुपये
पटना- 817 रुपये
इंदौर- 770 रुपये
अहमदाबाद- 755 रुपये
पुणे- 752 रुपये
गोरखपुर- 794 रुपये
भोपाल- 755 रुपये
आगरा- 761 रुपये
रांची- 798 रुपये