LPG Cylinder Price Today : दिवाली के बाद महंगाई से राहत मिलने वाली खबर सामने आई है। बता दें कि एलपीजी सिलेंडर (LPG Cylinder) की कीमतों में भारी कटौती की गई है। बता दें कि एक नवंबर से एलपीजी गैस सिलेंडर 115 रुपये सस्ता हो गया है। हालांकि, यह कटौती देशभर में एलपीजी के कमर्शियल सिलेंडर (LPG Commercial Cylinder) की कीमतों में की गई है। फिलहाल, घरेलू सिलेंडर की कीमतों में कोई बदलाव नहीं हुआ है। इन सिलेंडरों के दाम में आखिरी बार परिवर्तन छह जुलाई को हुआ था।
पढ़ें :- ‘Her Skill Her Future’ पहल ने विधवा महिलाओं के जीवन में सकारात्मक परिवर्तन का रास्ता बनाया
IOCL के मुताबिक, एक नवंबर से दिल्ली में इंडेन के 19 किलो के कमर्शियल सिलेंडर (Commercial Cylinder) की कीमत 115.5 रुपये कम हो गई है। वहीं, कोलकाता में 113 रुपये, मुंबई में 115.5 रुपये और चेन्नई में 116.5 रुपये की कटौती की गई है। इससे पहले एक अक्टूबर को भी कमर्शियल सिलेंडर के दाम 25 रुपये घटाए गए थे। हालांकि, 14.2 किलो वाला घरेलू एलपीजी सिलेंडर (LPG Cylinder) पुराने दाम पर ही मिलेगा।
देश के चार महानगरों में कमर्शियल सिलेंडर की नई कीमतें
दिल्ली में इंडेन का 19 किलो का सिलेंडर अब 1859.5 रुपये की जगह 1744 रुपये में मिलेगा।
कोलकाता में कमर्शियल सिलेंडर (Commercial Cylinder) 1846 रुपये में मिलेगा। पहले इसकी कीमत 1995.50 रुपये थी।
पढ़ें :- Lucknow News: लखनऊ में बढ़ी कक्षा 8 तक के स्कूलों की छुट्टियां, जाने अब कब खुलेंगे स्कूल
मुंबई में कमर्शियल सिलेंडर (Commercial Cylinder) 1844 रुपये की जगह अब 1696 रुपये में लिया जा सकेगा।
चेन्नई में एकमर्शियल सिलेंडर (Commercial Cylinder) अब 1893 रुपये में मिलेगा। इससे पहले इसकी कीमत 2009.50 रुपये थी।
14.2 किलो वाले सिलेंडर के दाम
शहर कीमत
कोलकाता 1079 रुपये
दिल्ली 1053 रुपये
मुंबई 1052.5 रुपये
चेन्नई 1068.5 रुपये
हर माह एक तारीख को तय होती है कीमत
पढ़ें :- राहुल गांधी को मानहानि केस में मिली जमानत, वीडी सावरकर के पोते ने किया है केस
बता दें कि देश की गैस कंपनियां हर महीने की एक तारीख को गैस सिलेंडरों के दाम तय करती हैं। कमर्शियल एलपीजी गैस (LPG Commercial Cylinder) का इस्तेमाल अधिकतर होटलों, खाने-पीने की दुकानों में होता है। गौर करने वाली बात यह है कि लगातार छह महीने से कमर्शियल सिलेंडर (Commercial Cylinder) की कीमतों में कटौती की जा रही है।