Advertisement
  1. हिन्दी समाचार
  2. उत्तर प्रदेश
  3. Lucknow Corona News: लखनऊ में कोरोना के एक्टिव केस एक हजार के पार, अब लागू होगा ये नियम

Lucknow Corona News: लखनऊ में कोरोना के एक्टिव केस एक हजार के पार, अब लागू होगा ये नियम

By शिव मौर्या 
Updated Date

Lucknow Corona News: उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ में कोरोना संक्रमण का आंकड़ा तेजी से बढ़ता जा रहा है। बीते 24 घंटे में यहां पर कोरोना संक्रमण के 408 मामले सामने आए हैं। वहीं, अब लखनऊ में कोरोना के एक्टिव केसों की संख्या एक हजार के पार पहुंच गई है। वहीं, आज से प्रदेश में रात 10 से सुबह 6 बजे तक नाइट कर्फ्यू लगा दिया जायेगा। बता दें कि, कोरोना के एक्टिव केस एक हजार से ज्यादा होने के बाद लखनऊ में रात 10 बजे के बाद कड़े प्रतिबंध को लागू किया जायेगा। राजधानी लखनऊ के साथ ही नोएडा और गाजियाबाद में भी कड़े प्रतिबंध लागू किए जायेंगे।

पढ़ें :- BSNL ने लॉन्च की भारत में पहली Satellite-to-Device सर्विस,Jio-Airtel को पछाड़ा

लागू होंगे अब ये नियम
बता दें कि, यूपी में जहां पर भी एक हजार से ज्यादा कोरोना संक्रमण का केस रहेगा वहां पर सख्त नियम लागू किए जायेंगे। वहीं, अब राजधानी लखनऊ, गाजियाबाद और गौतमबुद्ध नगर में ये नियम लागू किए जाएंगे।

. स्वीमिंग पूल, वाटर पार्क बंद रहेंगे।
. रेस्टोरेंट, फूड प्वाइंट्स, सिनेमा हॉल में 50% लोग होंगे।
. 16 जनवरी तक 10वीं तक के स्कूल बंद।
. IT कंपनियां वर्क फ्रॉम होम लागू करेंगी।
. बंद स्थान पर शादियों में 100 लोग और खुले स्थान पर उसकी क्षमता के 50 प्रतिशत।
. 15 से 18 उम्र के छात्रों को वैक्सीन के बाद दो दिन छुट्टी।
. धार्मिक स्थलों, चिड़ियाघर, क्लबों में कोविड हेल्प डेस्क की स्थापना।
. बाजारों में मास्क बिना सामान नहीं देने का निर्णय।

 

 

पढ़ें :- MCD Elections Live : AAP के महेश कुमार खिंची चुने गए दिल्ली के नए मेयर, भाजपा उम्मीदवार को 3 वोट से हराया
Advertisement