Advertisement
  1. हिन्दी समाचार
  2. उत्तर प्रदेश
  3. Lucknow Crime : पांच हत्याओं से दहला लखनऊ,नाका के होटल में बेटे ने मां और बहन समेत 5 को मौत के घाट उतारा

Lucknow Crime : पांच हत्याओं से दहला लखनऊ,नाका के होटल में बेटे ने मां और बहन समेत 5 को मौत के घाट उतारा

By संतोष सिंह 
Updated Date

Lucknow Crime : यूपी की राजधानी लखनऊ के नाका थानाक्षेत्र (Naka Police Station Area) के होटल शरणजीत (Hotel Sharanjit) में एक युवक ने अपनी मां और चार बहनों की निर्मम हत्या कर दी है। एक साथ पांच हत्याओं से राजधानी में सनसनी फैल गई है। जानकारी के अनुसार परिवार आगरा से लखनऊ (Agra to Lucknow) आया हुआ था। रात के वक्त अरशद नामक युवक ने अपनी मां और चार बहनों की हत्या कर दी। सूचना के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने युवक को गिरफ्तार कर लिया है। साथ ही शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम को भेज दिया है। वारदात के बाद वरिष्ठ अधिकारी भी मौके पर पहुंच गए हैं।

पढ़ें :- सस्पेंड PCS अलंकार अग्निहोत्री से शंकराचार्य अविमुक्तेश्वरानंद ने फोन पर की बात, बोले- हम आपको सरकार से बड़ा पद देंगे

पिता और बेटे ने एक साथ मिलकर खत्म कर दिया परिवार

नाका के होटल (Naka Hotel) में हुई वारदात में पिता और बेटे ने अपने पूरे परिवार को खत्म कर दिया। जेसीपी क्राइम बबलू कुमार (JCP Crime Bablu Kumar) ने बताया कि घटना होटल शरणजीत (Hotel Sharanjit) में हुई है। इसमें इस्लाम नगर, तेहड़ी बगिया, कुबेरपुर, आगरा के रहने वाला बदर 30 दिसंबर को लखनऊ (Lucknow) आया था। बदर के साथ उसका पुत्र अरशद, पत्नी अस्मा और चार बेटियां अल्शिया (19), रहमीन (18), अक्सा (16) और आलिया (9) भी थी। बीती देर रात आरोपी बदर ने अपने बेटे अरशद के साथ मिलकर पत्नी और चारों बेटियों की निर्मम हत्या कर दी। इसके बाद बदर मौके से फरार हो गया। जबकि उसका बेटा अरशद कमरे में ही बैठा रहा।

खुद होटल स्टाफ को बुलाया

पांच लोगों की हत्या के बाद आरोपी अरशद ने खुद ही होटल स्टाफ बुलाया और वारदात के बारे में बताया। इस बात से होटल स्टाफ के हाथ पांव फूल गए। तत्काल सूचना नाका पुलिस को दी गई। मौके पर पहुंची नाका पुलिस (Naka Police) को जब एक साथ 5 हत्याओं की जानकारी मिली तो तत्काल उच्चाधिकारियों को सूचना दी गई। साथ ही पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया। मौके पर पहुंचे जेसीपी क्राइम (JCP Crime) समेत अन्य अधिकारियों ने घटनास्थल का निरीक्षण किया। आरोपी ने वारदात कुबूल की है लेकिन बाप बेटे ने ऐसा क्यों किया अभी तक यह स्पष्ट नहीं हुआ है।

पढ़ें :- 'कांग्रेस मेरे घर पर करवा सकती है हमला...' राहुल को डरपोक बताने वाले शकील अहमद का बड़ा दावा

आरोपी बोला- आत्महत्या करने के लिए निकले पापा

वारदात के बाद जब पुलिस ने आरोपी को पकड़ा और उससे पूछताछ शुरू की तो आरोपी ने कहा कि इसमें उसके पिता बदर भी शामिल थे। जब पिता की लोकेशन पूछी गई तो आरोपी ने कहा कि वह आत्महत्या के मकसद से होटल से निकले हैं। इसके बाद पुलिस अधिकारियों ने तत्काल आरोपी की तलाश के निर्देश दिए।

फील्ड यूनिट और फॉरेंसिक ने की जांच, कमरा सील

वारदात के बाद फील्ड यूनिट (Field Unit) और फॉरेंसिक टीम (Forensic Team) ने भी घटनास्थल का निरीक्षण कर साक्ष्य एकत्रित किए हैं। साथ ही सीसीटीवी की मदद से भी मामले की तफ्तीश की जा रही है। हत्याओं के पीछे का मकसद अभी तक स्पष्ट नहीं हुआ है। वहीं, किस प्रकार से परिजनों को मौत के घाट उतारा गया यह भी नहीं साफ हो सका है। सूत्रों का कहना है कि वारदात हाथ की नस काटकर और गला दबाकर की गई है। हालांकि आधिकारिक पुष्टि नहीं हो सकी है। अधिकारियों ने पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही कारण स्पष्ट होने की बात कही है।

 

पढ़ें :- नौतनवां में धूमधाम से मना 77वां गणतंत्र दिवस, पालिका अध्यक्ष ने फहराया तिरंगा
Advertisement