लखनऊ। यूपी (UP)की राजधानी लखनऊ (Lucknow) के हुसैनगंज स्थित बेस्ट बिरयानी रेस्टोरेंट (Best Biryani Restaurant) गुरुवार देर रात लगी भीषण आग (Fire Broke) लग गई। इस हादसे में एक ग्राहक की जलकर मौत हो गई, जबकि दो कर्मचारी गंभीर रूप से झुलस गए। घायलों का इलाज चल रहा है। आग लगने की सूचना पर मौके पर पहुंची फायर ब्रिगेड की टीम (Fire Brigade Team)ने आग पर काबू पाया। बताया जा रहा है कि कुकिंग गैस में लीकेज (Leakage in Cooking Gas) की वजह से आग लगी।
पढ़ें :- प्रियंका गांधी: बलिदानी महिलाओं की 5वीं पीढ़ी, नेहरू-गांधी परिवार की महिलाओं ने भी खूब किया संघर्ष
मिल रही जानकारी के मुताबिक जिस वक्त रेस्टोरेंट में आग लगी उस वक्त वहां कर्मचारी और एक ग्राहक भी मौजूद था। आग की चपेट में आने से ग्राहक सुधाकर गंभीर रूप से झुलस गया। उसे आनन-फानन में अस्पताल पहुंचाया गया, जहां उसकी मौत हो गई। इस भीषण अग्निकांड (A Terrible Fire) में रेस्टोरेंट के कर्मचारी राजवी शेख व एक अन्य भी झुलस गए, जिनका इलाज चल रहा है।
आस-पास के लोगों ने लगाया ये आरोप
आस-पास के लोगों ने बताया कि बेस्ट बिरयानी रेस्टोरेंट (Best Biryani Restaurant) से कुकिंग गैस के लीक (Leakage in Cooking Gas) होने की बात उन्होंने मालिक से की थी, लेकिन उसने कोई ध्यान नहीं दिया, जिसकी वजह से यह हादसा हुआ। आस-पास के लोगों का आरोप है कि पैसों के लालच में मालिक सुरक्षा मानकों की लगातार अनदेखी करता रहा है। फ़िलहाल फायर ब्रिगेड (Fire Brigade Team) की टीम ने आग पर काबू पा लिया है और पुलिस मामले की जांच में जुटी है।