अगर आप दुविधा में है कि इस ईद पर शॉपिंग कहां करें। तो हम आपकी मदद करते हैं। लखनऊ की सबसे सस्ती बाजारों के बारे में जहां आपको सबसे सस्ता सामान मिलेगा।
पढ़ें :- Innocent Girl Viral Video: बच्ची का क्यूट वीडियो ने जीता लोगों का दिल, देख लोग बोले- बेटी हर घर में दे....
नक्कास बाजार
लखनऊ में पुराने लखनऊ में रविवार को नक्खास बाजार है। जहां आपको 50 रुपये से 10 हजार रुपये तक के कपड़े मिलते है। नक्खास बाजार करीब 200 साल पुराना है। यहां आपको लकड़ी का सामान, घर, रसोई, कपड़ा से लेकर पालतू जानवर तक बिकते नजर आएंगे।
अमीनाबाद बाजार
अमीनाबाद के लिए ऐसा कहा जाता है कि यहां यहां शादी से लेकर कपड़ा और अन्य सामान भी आसानी से मिलता है। इतना ही नहीं यहां पढ़ाई लिखाई से लेकर किताब कॉपी उचित दामों में मिलता है। इसके अलावा चिकन ,मटन ,फीस ,कुर्ता, साड़ी, जूते, आभूषण, शादी में प्रयोग की जाने वाली सभी वस्तुएं, महिलाओं के लिए ड्रेसेस, झुमके, इत्यादि। यह बताना संभव नहीं है कि आप यहां से क्या-क्या खरीदे हैं क्योंकि, यह एक ऐसा बाजार है, जहां आप कि जाते ही आपके जरूरत के सारी चीजें आसानी से सस्ते दामों में मिल जाएंगे।