Lucknow News: राजधानी लखनऊ के हजरतगंज क्षेत्र में बुधवार को एक दर्दनाक हादसा हुआ। नगर निगम के टैंकर की चपेट में आने से एक महिला की मौत हो गयी। घटना के समय महिला बेटी के साथ स्कूटी पर जा रही थी। तभी हजरतगंज चौराहे से पहले ही ये हादसा हो गया। घटना के बाद पुलिस ने महिला के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।
पढ़ें :- Jhansi Medical College Fire Accident : जब 30 से 40 प्रतिशत चलेगा कमीशन का खेल,तो मेडिकल कॉलेज व अस्पतालों में कैसे रुकेंगे हादसे?
वहीं, आरोपी चालक की तलाश शुरू हो गयी है। पुलिस का कहना है कि, ठाकुरगंज के हुसैनाबाद इलाके में राहिला खान (60) रहती थीं। बुधवार की दोपहर बेटी के साथ स्कूटी से जा रहीं थीं। हरजतगंज के मल्टी लेवल पार्किंग के पास तेज रफ्तार नगर निगम के टैंकर ने स्कूटी में टक्कर मार दी।
इस दौरान स्कूटी में पीछे बैठी राहित गिर गईं और टैंकर के पहिए के नीचे आ गईं। इस दौरान टैंकर का पहिया उनके सिर पर चढ़ गया। इस हादसे के बाद हड़कंप मच गया। पुलिस ने महिला को आनन फानन में लेकर सिविल अस्पताल पहुंची, जहां डॉक्टरों ने महिला को मृत घोषित कर दिया। वहीं, आरोपी चालक गाडत्री लेकर फरार हो गया। पुलिस अब आरोपी चालक की तलाश कर रही है।