Advertisement
  1. हिन्दी समाचार
  2. उत्तर प्रदेश
  3. Lucknow News: ट्रांसपोर्ट नगर में ढह गई ​बिल्डिंग, मलबे में कई लोगों के दबे होने की आशंका

Lucknow News: ट्रांसपोर्ट नगर में ढह गई ​बिल्डिंग, मलबे में कई लोगों के दबे होने की आशंका

By शिव मौर्या 
Updated Date

Lucknow News: राजधानी लखनऊ में शनिवार एक दर्दनाक हादसा हुआ। सरोजनीनगर के ट्रॉसपोर्टनगर में एक बिल्डिंग गिर गई, जिसमें कई लोगों के दबे होने की आशंका है। वहीं, बिल्डिंग के गिरने के बाद राहत और बचाव कार्य जारी है। पुलिस और रेस्क्यू टीम फंसे लोगों को बाहर निकल रही है। इसके साथ ही घायलों को उपचार के लिए अस्पताल में भर्ती कराया जा रहा है।

पढ़ें :- भाजपा चुनावी गणित को समझे और आंदोलनकारी युवाओं की बात सुने, नहीं तो दहाई के अंक में सिमट जाएगी पार्टी : अखिलेश यादव

ट्रांसपोर्ट नगर बिल्डिंग गिरने की सूचना प्राप्त होते ही जिलाधिकारी सूर्य पाल गंगवार पहुंचे दुर्घटना स्थल पहुंचे। इस हादसे में अब तक 13 लोगों को बिल्डिंग के मलबे से निकाला जा चुका है। घायलों को इलाज के लिए लोकबंधु अस्पताल में भेजा गया है। बताया जा रहा है कि, बिल्डिंग तीन मंजिला बताई जा रही है। बिल्डिंग में दवाओं का कारोबार होता था।

पढ़ें :- रघुकुल फाउंडेशन का प्रतिनिधिमंडल डिप्टी सीएम ब्रजेश पाठक से मिला, दीपक शुक्ला, बोले-महाकुंभ 2025 के लिए तैयार करेंगे विशेष कार्यक्रम

वहीं मुख्यमंत्री ने ट्रांसपोर्ट नगर, लखनऊ में बिल्डिंग गिरने से हुए हादसे का संज्ञान लिया। मुख्यमंत्री ने जिला प्रशासन के अधिकारियों, SDRF और NDRF की टीमों को मौके पर पहुंचकर राहत कार्य में तेजी लाने और घायलों को तत्काल अस्पताल पहुंचाकर उनके समुचित उपचार के निर्देश दिए हैं। साथ ही, घायलों के शीघ्र स्वस्थ होने की भी कामना की है।

पढ़ें :- Lucknow News: छठ पूजा पर लखनऊ में अवकाश घोषित, राजधानी के स्कूलों में रहेगी छुट्टी, डीएम ने दिया निर्देश
Advertisement