Lucknow News: राजधानी लखनऊ में शनिवार एक दर्दनाक हादसा हुआ। सरोजनीनगर के ट्रॉसपोर्टनगर में एक बिल्डिंग गिर गई, जिसमें कई लोगों के दबे होने की आशंका है। वहीं, बिल्डिंग के गिरने के बाद राहत और बचाव कार्य जारी है। पुलिस और रेस्क्यू टीम फंसे लोगों को बाहर निकल रही है। इसके साथ ही घायलों को उपचार के लिए अस्पताल में भर्ती कराया जा रहा है।
पढ़ें :- UP Legislature Session : गृहमंत्री अमित शाह के बयान पर यूपी विधानसभा में हंगामा, सपा विधायकों ने जमकर की नारेबाजी
लखनऊ: सरोजनीनगर के ट्रांसपोर्टनगर मे बिल्डिंग गिरी, कई लोगो के दबे होने की आशंका#lucknow pic.twitter.com/bO2y7W9tXs
— Shiv Maurya (@shivmaurya00) September 7, 2024
ट्रांसपोर्ट नगर बिल्डिंग गिरने की सूचना प्राप्त होते ही जिलाधिकारी सूर्य पाल गंगवार पहुंचे दुर्घटना स्थल पहुंचे। इस हादसे में अब तक 13 लोगों को बिल्डिंग के मलबे से निकाला जा चुका है। घायलों को इलाज के लिए लोकबंधु अस्पताल में भेजा गया है। बताया जा रहा है कि, बिल्डिंग तीन मंजिला बताई जा रही है। बिल्डिंग में दवाओं का कारोबार होता था।
पढ़ें :- Lucknow: चारबाग स्टेशन से किडनैप हुए 5 साल के बच्चे की रेप के बाद हत्या; गोमतीनगर में मिली डेड बॉडी, एक गिरफ्तार
#UPCM @myogiadityanath ने ट्रांसपोर्ट नगर, लखनऊ में बिल्डिंग गिरने से हुए हादसे का संज्ञान लिया।
मुख्यमंत्री जी ने जिला प्रशासन के अधिकारियों, SDRF और NDRF की टीमों को मौके पर पहुंचकर राहत कार्य में तेजी लाने और घायलों को तत्काल अस्पताल पहुंचाकर उनके समुचित उपचार के निर्देश दिए…
— CM Office, GoUP (@CMOfficeUP) September 7, 2024
वहीं मुख्यमंत्री ने ट्रांसपोर्ट नगर, लखनऊ में बिल्डिंग गिरने से हुए हादसे का संज्ञान लिया। मुख्यमंत्री ने जिला प्रशासन के अधिकारियों, SDRF और NDRF की टीमों को मौके पर पहुंचकर राहत कार्य में तेजी लाने और घायलों को तत्काल अस्पताल पहुंचाकर उनके समुचित उपचार के निर्देश दिए हैं। साथ ही, घायलों के शीघ्र स्वस्थ होने की भी कामना की है।