उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ के कृष्णानगर स्थित फीनिक्स मॉल (Phoenix Mall) के फर्स्ट फ्लोर पर बने एक जूते के शोरुम में रविवार की रात अचानक आग लगने से हड़कंप (Panic due to Phoenix Mall fire) मच गया। दमकल की आठ गाड़ियों ने मौके पर पहुंचकर आग पर काबू पाया। मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार आग लगने की वजह शॉट सर्किट बताई जा रही है।
पढ़ें :- प्रयागराज पहुंचे सीएम योगी ने महाकुंभ की तैयारियों का लिया जायजा, अधिकारियों को दिए अहम निर्देश
संडे होने के कारण फीनिक्स मॉल में अधिक भीड़ थी। मॉल में करीब चार से पांच सौ लोगो मौजूद थे। मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार जूते के शोरुम में करीब दस बजे आग लगने की घटना हुई। आग की घटना से मॉल में मौजूद लोग बाहर की तरफ भागने लगे। आनन फानन में फायर बिग्रेड को सूचना दी गई।
लोगो को सुरक्षित बाहर निकाला गया। फायर बिग्रेड ने मौके पर पहुंच कर देर रात तक आग पर काबू पाया। एडीसीपी साउथ शशांक सिंह ने मीडिया को बताया कि आग की सूचना मिलते ही मौके पर पुलिस ने पहुंच कर मॉल को खाली कराया।
टॉप फ्लोर पर मल्टीप्लेक्स में मौजूद लोगो को भी बाहर निकाला गया। दमकल की गाड़ियों के साथ आपातस्थिति से निपटने के लिए एंबुलेंस और हाइड्रोलिक प्लेटफार्म भी मौके पर पहुंचाया गया।