Advertisement
  1. हिन्दी समाचार
  2. उत्तर प्रदेश
  3. Lucknow News: घर के बाहर खड़ी स्विफ्ट डिजायर कार चोरी, CCTV में कैद हुई वारदात

Lucknow News: घर के बाहर खड़ी स्विफ्ट डिजायर कार चोरी, CCTV में कैद हुई वारदात

By शिव मौर्या 
Updated Date

Lucknow News:  राजधानी लखनऊ में चोरों के हौसले बुलंद होते जा रहे हैं। चोर बेखौफ होकर बड़ी वारदात को अंजाम देकर आसानी से फरार हो जा रहे हैं लेकिन पुलिस सिर्फ कागजों में कानून व्यवस्था को दुरूस्त होने का दावा कर रही है। मामला राजधानी लखनऊ के गोमतीनगर क्षेत्र का है, जहां बीती रात बेखौफ चोरों ने घर के बाहर खड़ी स्विफ्ट डिजायर कार को चोरी कर ले गए। घटना सीसीटीवी में कैद है।

पढ़ें :- Lucknow News: इंडियन ओवरसीज बैंक लॉकर चोरी मामले में पुलिस ने किया एनकाउंटर; एक बदमाश को लगी गोली

पीड़ित की सूचना पर जांच पड़ताल के बाद पुलिस ने एफआईआर दर्जकर ली है। मूल रूप से पीलीभीत के पूरनपुर के ग्राम रामनगर निवासी अखिलेश कुमार पांडेय निजी काम करते हैं। राजधानी लखनऊ के विरामखंड-3 में वो बीते काफी दिनों से रह रहे थे। इस दौरान उनकी कार स्विफ्ट डिजायर (यूपी 26 एएल 1482) घर के बाहर खड़ी थी।

मंगलवार की देर रात घर के बाहर खड़ी उनकी कार को चोर आसानी से चोरी कर फरार हो गए। बुधवार की सुबह घर के बाहर खड़ी कार नहीं दिखी तो उन्होंने तलाश की। इस दौरान सीसीटीवी में चोरों की हरकत कैद हो गई। पीड़ित ने पुलिस को घटना की जानकारी दी। अखिलेश कुमार पांडेय के मुताबिक, पुलिस को उन्होंने घटना की जानकारी दी और मामले में एफआईआर दर्ज कराया है।

Advertisement