Lucknow News: उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ में बारिश ने नगर निगम की पोल खोल दी है। जगह जगह सड़कों पर जलभराव और खस्ताहाल सड़कें राजधानी की सूरत ए हाल बयान कर रहा है। नगर निगम की कार्यशैली की बखिया उधड़ने का काम किया लखनऊ के बलरामपुर इलाके की धंसी हुई सड़क ने।
पढ़ें :- एसएसजेडी इंटर कॉलेज में बाल सृजनात्मक मेला : स्वामी आनंद नारायण महाराज बोले-मेधावी छात्र ही समाज,धर्म और राष्ट्र की कर सकते हैं सेवा
राजधानी लखनऊ का सूरत ए हाल, बलरामपुर अस्पताल के पास सड़क धंसी #Lucknow pic.twitter.com/nFapkJBlA6
— princy sahu (@princysahujst7) July 4, 2023
लखनऊ के बलरामपुर अस्पताल के पास क्रिश्चियन कालेज के पास सड़क धसने से उसमें कार फंस गई। कार के अचानक सड़क में घंसने इलाके में अफरा तफरी मच गई। आनन फानन में कार में बैठे लोगो बाहर निकाला गया। फिलहाल किसी के किसी प्रकार की चोटिल होने की कोई खबर नहीं है।
पढ़ें :- UP News: गोरखपुर में दिनदहाड़े डिलीवरी ब्वॉय की गोली मारकर हत्या से इलाके में दहशत
जानकारी के अनुसार सिटी स्टेशन की तरफ से आर रही कार बलरामपुर अस्पताल के पास किश्चियन कालेज के नजदीक पहुंची अचानक सड़क धंस गई। कार उसी धंसी हुई सड़क में फंस गई। रास्ते से गुजर रहे राहगीरों ने आनन फानन में कार सवार लोगो को बाहर निकाला। इस हादसे में किसी के घायल होने की कोई सूचना नहीं है।
ये है भाजपा के गड्ढे मुक्त उप्र के दावे का ज़मींदोज़ सच।
बलरामपुर हॉस्पिटल के पास सड़क धसने से गंभीर दुर्घटनाएँ हो सकती हैं क्योंकि आम जनता के अलावा यहाँ से बसें और एंबुलेंस भी आती-जाती हैं, इसकी तुरंत पक्की मरम्मत करवा कर भ्रष्टाचारियों पर तत्काल कार्रवाई हो। pic.twitter.com/DKEBDBmlWW
— Akhilesh Yadav (@yadavakhilesh) July 4, 2023
पढ़ें :- भाजपा चुनावी गणित को समझे और आंदोलनकारी युवाओं की बात सुने, नहीं तो दहाई के अंक में सिमट जाएगी पार्टी : अखिलेश यादव
अखिलेश यादव ने भ्रष्टाचारियों के खिलाफ कार्रवाई की मांग
समाजवादी पार्टी अध्यक्ष अखिलेश यादव ने बलरामपुर अस्पताल के पास धंसी सड़क औक कार की तस्वीर शेयर करके भ्रष्टाचारियों के खिलाफ तत्काल कार्रवाई की मांग की है। अखिलेश यादव ने कहा कि -ये है भाजपा के गड्ढे मुक्त उप्र के दावे का ज़मींदोज़ सच।
बलरामपुर हॉस्पिटल के पास सड़क धसने से गंभीर दुर्घटनाएँ हो सकती हैं क्योंकि आम जनता के अलावा यहाँ से बसें और एंबुलेंस भी आती-जाती हैं, इसकी तुरंत पक्की मरम्मत करवा कर भ्रष्टाचारियों पर तत्काल कार्रवाई हो।