लखनऊ। लखनऊ पुलिस (Lucknow Police) की आए दिन कोई न कोई ऐसी खबरें वायरल हो जाती है। जो यूपी पुलिस (UP Police) के लिए सिरदर्द साबित हो रही हैं। अभी हाल में ठाकुरगंज थाने (Thakurganj Police Station) के दारोगा की अभद्रता से परेशान होकर भाजपा प्रदेश कार्यालय (BJP State Office) के पास अधेड़ बलराम तिवारी (Balram Tiwari) के आत्मदाह का मामला ठंडा नहीं पड़ा था। इसी बीच सोमवार को गऊ घाट चौकी प्रभारी गोरखनाथ चौधरी (Gau Ghat Chowki in-charge Gorakhnath Choudhary) की हरकतों से पुलिस विभाग को फिर शर्मसार होना पड़ रहा है।
पढ़ें :- महराजगंज में मदरसा की छात्राओं से भरी स्कूली बस पलटी,पांच चोटिल
गोरखनाथ चौकी (Gorakhnath Chowki) में एक युवक से पैर दबवाते दारोगा का वीडियो इंटरनेट मीडिया पर वायरल हो गया। जबकि, मुख्यमंत्री से लेकर पुलिस के आलाधिकारी, मातहतों को जनता से अच्छा व्यवहार करने और फरियादियों की तत्काल सुनवाई करने की नसीहत दे रहे हैं। मातहत हैं कि पुलिस विभाग की छवि लगातार धूमिल करने पर तुले हैं।
राजधानी के थाना ठाकुरगंज के दरोगा गोरखनाथ चौधरी चौकी में इस तरीके से फरियादियों की सुनते हैं समस्या पहले हमारे पैर दबाओ फिर बताओ अपनी समस्या #uppolice #lkopolice #cmyogi pic.twitter.com/IFAgIsiYte
— priya singh (@priyarajputlive) August 29, 2022
पढ़ें :- एसएसजेडी इंटर कॉलेज में बाल सृजनात्मक मेला : स्वामी आनंद नारायण महाराज बोले-मेधावी छात्र ही समाज,धर्म और राष्ट्र की कर सकते हैं सेवा
दारोगा चौकी में बेड पर वर्दी पहने लेटे है। युवक उनके पैर दबा रहे है। इस बीच दारोगा किसी से फोन पर बात कर रहे हैं। पैर दबाने वाला युवक फरियादी बताया जा रहा है, लेकिन अभी तक पैर दबावने वाले युवक के बारे में कुछ पता नहीं चल सका है। वीडियो में यह भी दिख रहा है कि दारोगा के सिरहाने भी एक व्यक्ति कोई कुर्सी पर बैठा है।
वीडियो वायरल (Video Viral) होते ही दारोगा को लेकर तरह-तरह की चर्चा इंटरनेट मीडिया पर शुरू हो गई। एडीसीपी चिरंजीव नाथ सिन्हा (ADCP Chiranjeev Nath Sinha) ने बताया कि दारोगा के खिलाफ जांच के आदेश दिए गए हैं। वीडियो करीब दो माह पुराना बताया जा रहा है। पैर दबाने वाले युवक के बारे में अभी तक कुछ पता नहीं चल सका है। दारोगा का कहना है कि वह नाई है। हालांकि सभी पहलुओं की वीडियो के आधार पर जांच की जा रही है। दारोगा के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी।
पैर दबवाते हुए दारोगा किसी से फोन पर बात करते हुए कहते हैं कि इस समय गेहूं की नहीं धान की बोआई का समय है। इस बीच युवक ने थोड़ा तेज पैर दबाया तो दारोगा गोरखनाथ चौधरी (Inspector Gorakhnath Choudhary) बोले अबे धीरे से।