Advertisement
  1. हिन्दी समाचार
  2. उत्तर प्रदेश
  3. Lucknow News: अंबेडकर पार्क से हाथी की मूर्ति चोरी, मायावती बोलीं-ये शर्म व चिन्ता की बात

Lucknow News: अंबेडकर पार्क से हाथी की मूर्ति चोरी, मायावती बोलीं-ये शर्म व चिन्ता की बात

By शिव मौर्या 
Updated Date

Lucknow News: उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ से इस समय बड़ी खबर आ रही है। यहां पर अंबेडकर पार्क से हाथी की मूर्ति चोरी हो गई है। इस खबर के सामने आते ही हड़कंप मच गया है। वहीं, मायावती ने भी इसको लेकर सवाल उठाया है। वहीं, गौतमपल्ली पुलिस ने मामला दर्जकर जांच शुरू कर दी है।

पढ़ें :- YouTuber Bhupendra Jogi: यूट्यूबर भूपेन्द्र जोगी पर अज्ञात लोगो ने किया जानलेवा हमला, हालत गंभीर

बता दें कि, 1090 चौराहा स्थित अंबेडकर पार्क के फौव्वारे में हाथियों की छोटी-बड़ी कई मूर्तियां लगी हैं। चौराहे पर हाईटेक सुरक्षा व्यवस्था है। हर तरफ सीसीटीवी कैमरों की निगरानी है। वहीं पार्क की सुरक्षा के लिए दर्जन भर सुरक्षाकर्मी लगातार मुस्तैद रहते हैं। इसके बाद भी फौव्वारे में लगी हाथी की छोटी मूर्ति चोरी हो गयी। इसकेा लेकर अब सुरक्षा व्यवस्था पर सवाल खड़े हो रहे हैं।

इसकी जानकारी सामने आने पर वहां के सुरक्षाकर्मियों ने पुलिस से इसकी शिकायत की, जिसके बाद गौतमपल्ली थाने में एफआईआर दर्ज की गई है। बताया जा रहा है कि हाथी के मूर्ति का वजन करीब दो से तीन किलो का है।

वहीं, इसको लेकर मायावती ने सवाल उठाया है। उन्होंने ट्वीट कर लिखा है कि, ‘देश में उपेक्षित/तिरस्कृत दलित व अन्य पिछड़े वर्ग में जन्मे महान संतों, गुरुओं, महापुरुषों के आदर-सम्मान में यूपी में बीएसपी सरकार द्वारा निर्मित भव्य डा भीमराव अम्बेडकर सामाजिक परिवर्तन स्थल क्षेत्र जो पर्यटन का मुख्य केन्द्र है वहां लगी हाथी का चोरी होना शर्म व चिन्ता की बात।‘

पढ़ें :- सपा और कांग्रेस के नेताओं के चेहरे से उड़ी हुई हवा से स्पष्ट है कि चुनाव के आधे समर में उन्होंने हार स्वीकार कर ली : सीएम योगी

साथ ही लिखा है कि, ‘पहले सपा व अब भाजपा सरकार में भी बीएसपी सरकार द्वारा निर्मित भव्य स्थलों/स्मारकों के संरक्षण, सुरक्षा व रखरखाव में की जा रही उपेक्षा अति-चिन्ता की बात जबकि वे पर्यटन आय के श्रोत हैं। मान्य श्रीकांशीरामजी स्मारक स्थल व अन्यत्र हो रहे कार्य भी काफी ढीले चल रहे हैं, सरकार ध्यान दे।‘

Advertisement