लखनऊ। उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव 2022 के करीब आते ही राजधानी लखनऊ में हलचल बढ़ गयी है। भाजपा की सहयोगी पार्टियों की मांग भी बढ़ गयी है। निषाद पार्टी के प्रमुख संजय निषाद ने हाल में ही डिप्टी सीएम का चेहरा बनाए जाने की मांग की थी। वहीं, अब उन्होंने विभूतिखंड में स्थित पार्श्वनाथ प्लेनेट बिल्डिंग के फ्लैट में पार्टी कार्यालय का उद्घाटन कर दिया। बिल्डिंग में राजनीतिक पार्टी का उद्घाटन होता देख लोग भड़क गए और उन्होंने संजय निषाद का जमकर विरोध किया।
पढ़ें :- देवेंद्र फडणवीस,बोले- महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव ‘अजब’ है, 23 नवंबर को रिजल्ट घोषित होने के बाद ही पता चलेगा कौन गुट किसके साथ?
इस दौरान सोसाइटी के लोगों व निषाद पार्टी के समर्थकों के बीच बहस भी हुई। अपने समर्थकों के साथ पहुंचे संजय निषाद ने किसी की भी एक न सुनी और पार्टी कार्यालय का उद्घाटन कर दिया। इस पर नाराज लोगों ने उनके कार्यालय की बिजली व पानी का कनेक्शन काट दिया। वहीं, बिल्डिंग की महिलाओं ने निषाद के समर्थकों को पार्टी कार्यालय के बाहर निकाल दिया।
बता दें कि निषाद पार्टी प्रदेश में सत्तारूढ़ भाजपा की सहयोगी पार्टी है। वहीं, इसके अध्यक्ष संजय निषाद आगामी विधानसभा चुनाव के मद्देनजर भाजपा से खुद को उप मुख्यमंत्री पद का चेहरा बनाए जाने की मांग को लेकर चर्चा में आ गए हैं। निषाद के समर्थकों ने लोगों की एक न सुनी और जमकर दादागिरी की।
सोसाइटी की महिलाओं ने किया विरोध, रास्ते में खड़ी हुईं सोसाइटी की महिलाओं से निषाद पार्टी के समर्थकों से बहस हुई और जब वो नहीं माने तो महिलाओं ने हाथ से हाथ जोड़कर एक घेरा बनाया और समर्थकों को आगे बढ़ने से रोका।