Advertisement
  1. हिन्दी समाचार
  2. उत्तर प्रदेश
  3. Lucknow Rain Today : लखनऊ में बेमौसम बरसात से मौसम खुशनुमा बना, जानें कब तक ऐसा बना रहेगा मौसम का मिजाज

Lucknow Rain Today : लखनऊ में बेमौसम बरसात से मौसम खुशनुमा बना, जानें कब तक ऐसा बना रहेगा मौसम का मिजाज

By संतोष सिंह 
Updated Date

Lucknow Rain Today: देश में उत्तर भारत के अलावा यूपी में भी बेमौसम बारिश (Unseasonal Rains)हो रही है। राजधानी लखनऊ में सोमवार तड़के चार बजे से मूसलाधार बारिश हो रही है। इस बेमौसम बरसात (Unseasonal Rains) ने मार्च महीने में मई-जून जैसी गर्मी महसूस कर रहे राजधानीवासियों को राहत दी है। ठंडी-ठंडी हवाओं ने राजधानी लखनऊ के मौसम को खुशनुमा (weather pleasant in Lucknow) बना दिया है। कई घंटों की बरसात के कारण सड़कों और गलियों में पानी भर गया है।

पढ़ें :- Vinod Tawde Video : महाराष्ट्र चुनाव में BJP नेता विनोद तावडे पर पैसे बांटने का आरोप, बहुजन विकास अघाड़ी के कार्यकर्ताओं ने काटा हंगामा

राजधानी लखनऊ के अलावा प्रयागराज, वाराणसी और कानपुर समेत प्रदेश के अन्य शहरों में भी तेज बारिश हो रही है। मौसम विभाग (Weather Department) ने बताया कि पिछले 24 घंटे में पूरे प्रदेश में 1.9 मिलीमीटर बारिश हुई है। विभाग का अनुमान है कि सोमवार को प्रदेश के 36 जिलों में बिजली की गरज चमक के साथ बारिश होगी। 40 से 50 किमी प्रति घंटे की रफ्तार से हवाएं चलेंगी। मौसम वैज्ञानिकों की माने तो 22 मार्च तक प्रदेश में मौसम का मिजाज ऐसा ही बना रहेगा।

 36 जिलों में बारिश का अलर्ट

मौसम विभाग (Weather Department) ने सोमवार को 36 जिलों में बारिश का अलर्ट जारी किया है। जिन जिलों में तेज बारिश की संभावना जताई गई है, वो हैं – लखनऊ, सीतापुर सोनभद्र, रायबरेली, प्रतापगढ़, उन्नाव, सुल्तानपुर, मैनपुरी, मिर्जापुर, पीलीभीत, प्रयागराज, संभल, गोंडा, हरदोई, रायबरेली, कानपुर देहात, कानपुर नगर, कौशांबी, आगरा, अमेठी, अंबेडकर नगर, फिरोजाबाद, कन्नौज, औरैया, अयोध्या, बांदा, बाराबंकी, बरेली, चित्रकूट, एटा, इटावा, फर्रुखाबाद और फतेहपुर।

राहत की बारिश ने किसानों के लिए बनी तबाही

पढ़ें :- Big Breaking-बीजेपी नेता विनोद तावड़े पर चुनाव आयोग का एक्शन, पैसे बांटने के आरोपों पर FIR दर्ज

इस साल फरवरी के आखिरी हफ्ते से ही तापमान में असामान्य बढ़ोतरी देखी जानी लगी। मार्च आते – आते मई-जून जैसी असहनीय गर्मी महसूस होने लगी। बेमौसम बारिश (Unseasonal Rains) ने कुछ दिनों के लिए धरती को तपने से बचा लिया हो और मौसम को खुशनुमा कर दिया। मगर इस राहत की बारिश ने किसानों के लिए तबाही ला दी है। बारिश और तेज हवाओं के कारण सरसों और गेहूं की खडीं फसलें बर्बाद हो रही हैं। परेशान किसान अधिकारियों के सामने मदद को गिड़गिड़ा रहे हैं।

Advertisement