Lucknow Republic Day : गणतंत्र दिवस के मौके पर उत्तर प्रदेश के सीएम योगी आदित्यनाथ (CM Yogi Adityanath) ने शुक्रवार को लखनऊ स्थित अपने सरकारी आवास पर तिरंगा फहराया। इसके साथ ही सीएम योगी ने प्रदेशवासियों को गणतंत्र दिवस की बधाई और शुभकामनाएं दी हैं।
पढ़ें :- KGMU Foundation Day : सीएम योगी, बोले-पैसे की कमी नहीं, सेवाओं को बेहतर करने के बारे में सोचें और अच्छा व्यवहार करें
इस मौके पर सीएम योगी आदित्यनाथ (CM Yogi Adityanath) ने कहा कि गणतंत्र दिवस स्वाधीनता सेनानियों के त्याग व बलिदान का स्मरण कराने के साथ हमें संविधान के प्रति समर्पित रहने की प्रेरणा देता है। उन्होंने कहा कि अमृत काल (Amrit Kaal) का विशिष्ट कालखंड हमें आत्मचिंतन करने तथा महान देशभक्तों के सपने व लक्ष्यों की प्राप्ति के लिए प्रतिबद्ध होने का अवसर भी प्रदान करता है।