लखनऊ। केंद्रीय मंत्री स्मृति ईरानी सोमवार को अमेठी जाने के लिए लखनऊ पहुंची। लखनऊ पहुंचने के बाद वह एयरपोर्ट से सीएम सीएम योगी आदित्यनाथ के आवास पर पहुंची और उनसे भेंट की। सीएम योगी आदित्यनाथ से मुलाकात के बाद केंद्रीय मंत्री पीजीआई पहुंची, जहां पर वह यूपी के पूर्व सीएम और भाजपा के दिग्गज नेता कल्याण सिंह से मुलाकात की।
पढ़ें :- ‘Her Skill Her Future’ पहल ने विधवा महिलाओं के जीवन में सकारात्मक परिवर्तन का रास्ता बनाया
बता दें कि, कल्याण सिंह बीते एक हफ्ते से संजय गांधी पीजीआई में भर्ती हैं। स्मृति ईरानी ने वहां पर कल्याण सिंह से मुलाकात की। इसके साथ ही डॉक्टर्स से उनकी सेहत के बारे में जानकारी भी ली। अपने पास स्मृति ईरानी को देख कल्याण सिंह काफी भावुक हुए। उन्होंने स्मृति ईरानी को आशीर्वाद भी दिया।
मुलाकात के बाद केंद्रीय मंत्री अपने संसदीय क्षेत्र अमेठी के लिए रवाना हो गईं। अमेठी में उनका आज जिला पंचायत अध्यक्ष तथा सदस्यों के शपथ ग्रहण समारोह में शामिल होना था।