Advertisement
  1. हिन्दी समाचार
  2. उत्तर प्रदेश
  3. लखनऊ: साढ़े चार साल पहले इसी क्षेत्र में मारा गया था आतंकी सैफुल्लाह, आईएसआईएस से जुड़े थे तार

लखनऊ: साढ़े चार साल पहले इसी क्षेत्र में मारा गया था आतंकी सैफुल्लाह, आईएसआईएस से जुड़े थे तार

By शिव मौर्या 
Updated Date

लखनऊ। राजधानी लखनऊ के काकोरी क्षेत्र में एटीएस ने दो संदिग्ध आतंकियों को गिरफ्तार किया है। इनके पास से विस्फोटक सामान भी बरामद हुए हैं। हालांकि, साढ़े चार साल पहले एटीएस ने इसी क्षेत्र में एक आतंकी को मुठभेड़ में ढेर कर दिया था।

पढ़ें :- One Nation, One Election: सीएम योगी बोले-यह निर्णय विकास और समृद्ध लोकतंत्र की सुनिश्चितता में 'मील का पत्थर' सिद्ध होगा

साल 2017 के फरवरी महीने में काकोरी की हाजी कॉलोनी में एटीएस ने एक लंबे ऑपरेशन के बाद सैफुल्लाह नाम के आईएसआईएस आतंकी को मार गिराया था। वहीं, इस घटना के बाद पूरे क्षेत्र में हड़कंप मच गया था।

सैफुल्लाह जिस मकान में रहता था वह मकान भी मलिहाबाद के व्यक्ति का था। डेढ़ दिन चले ऑपरेशन में एटीएस और लखनऊ पुलिस ने ना सिर्फ सैफुल्लाह को मार गिराया था बल्कि भारी मात्रा में विस्फोटक, कारतूस और हथियार बरामद किए थे।

एटीएस ने दावा किया था कि मारे गए सैफुल्लाह ने लखनऊ में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की रैली में विस्फोट करने की योजना बनाई थी। इस घटना के बाद पूरे काकोरी क्षेत्र में किरायेदारों के सत्यापन का अभियान भी चलाया गया था लेकिन वक्त बीतने के साथ-साथ यह अभियान भी बंद हो गया। अब इसी हाजीपुर कॉलोनी से मात्र 2 किलोमीटर दूर सीते विहार कॉलोनी में फिर से आतंकवादी के छिपे होने की घटना ने आसपास के लोगों को दहशत में डाल दिया है।

 

पढ़ें :- नवरात्रि के दौरान विंध्याचल धाम स्टेशन पर होगा इन ट्रेनों का ठहराव, श्रद्धालु यहां देखें लिस्ट
Advertisement