Lucknow Weather : यूपी में बीते कई दिनों से चली आ रही भीषण गर्मी से लोगों को बुधवार दोपहर बाद से शुरू हुई राहत मिलती नजर आ रही है। बता दें कि पश्चिमी विक्षोभ (Western Disturbance) के कारण यूपी (UP) की राजधानी लखनऊ (Lucknow) व उससे सटे आसपास के सभी जनपदों में आज मूसलाधार बारिश हुई है।
पढ़ें :- नौतनवा में छापेमारी में तस्करी के लिए रखा लाखों का कपड़ा और कास्मेटिक पकड़ा गया
Lucknow Weather: The weather was pleasant due to rain in the capital Lucknow, there were dark clouds since morning pic.twitter.com/QClIYm3i4q
— santosh singh (@SantoshGaharwar) July 20, 2022
यूपी की राजधानी लखनऊ में बुधवार अचानक मौसम ने करवट ली। सुबह से निकली तेज धूप के बाद एकाएक मौसम ने करवट ली है। इसके बाद तेज आंधी और बारिश की शुरुआत के साथ ही गर्मी से भारी निजात मिल गई है। तेज हवा और बारिश के चलते मौसम सुहाना हो गया है।
पढ़ें :- जो भी गड़बड़ी करेगा, उसके खिलाफ क़ानून सख़्ती से कार्रवाई करेगा...संभल हिंसा पर बोले केशव मौर्य
अचानक मौसम में हुए परिवर्तन के बाद लोग मौसम का लुत्फ उठाने के लिए अपने घरों से बाहर और छत पर नज़र आ रहे हैं। बीते कई दिनों से जारी भीषण गर्मी से राहत को लेकर लोग बारिश की आस लगाए बैठे थे और आज उनकी यह इच्छा भी पूरी हो गई।
बता दें कि भारतीय मौसम विज्ञान विभाग ने खासतौर से राजधानी लखनऊ सहित अन्य जिलों में बारिश का अंदेशा व्यक्त कर चुका था।