Lucknow Weather : यूपी की राजधानी लखनऊ में सावन माह के दूसरे दिन शुक्रवार को दोपहर 03.25 अचानक मौसम ने करवट ली। सुबह से निकली तेज धूप के बाद एकाएक मौसम ने करवट ली है। इसके बाद तेज आंधी और बारिश की शुरुआत के साथ ही गर्मी से भारी निजात मिल गई है। तेज हवा और बारिश के चलते मौसम सुहाना हो गया है।
पढ़ें :- नौतनवा में छापेमारी में तस्करी के लिए रखा लाखों का कपड़ा और कास्मेटिक पकड़ा गया
भीषण गर्मी के बीच लखनऊ में बारिश pic.twitter.com/XEn7WHjQHL
— Shiv Maurya (@shivmaurya00) July 15, 2022
अचानक मौसम में हुए परिवर्तन के बाद लोग मौसम का लुत्फ उठाने के लिए अपने घरों से बाहर और छत पर नज़र आ रहे हैं। बीते कई दिनों से जारी भीषण गर्मी से राहत को लेकर लोग बारिश की आस लगाए बैठे थे और आज उनकी यह इच्छा भी पूरी हो गई।
पढ़ें :- जो भी गड़बड़ी करेगा, उसके खिलाफ क़ानून सख़्ती से कार्रवाई करेगा...संभल हिंसा पर बोले केशव मौर्य
बता दें कि भारतीय मौसम विज्ञान विभाग ने खासतौर से राजधानी लखनऊ सहित अन्य जिलों में बारिश का अंदेशा व्यक्त कर चुका था।