अधिकतर भारतीय परिवारों में दिन के समय में दाल चावल रोटी और सब्जी लंच में बनाई जाती है। एक तो यह खाना सेहत की टृष्टि से भी अच्छा होता है। आसानी से पच भी जाता है।
पढ़ें :- Gobhi matar: आज लंच या डिनर में ट्राई करें गोभी मटर की अलग तरह की सब्जी
दाल और चावल के साथ अगर बैंगन का भाजा का जायका मिल जाएं तो वाह क्या कहना….आज हम आपके लिए बैंगन भाजा की रेसिपी लाए है। जिसे आप रोटी या दाल चावल के साथ खा सकते है। तो चलिए बताते है बैंगन के भाजा की रेसिपी।
बैंगन भाजा बनाने के लिए ये है जरुरी सामग्री-
– 1 बड़ा बैंगन
– ½ चम्मच हल्दी पाउडर
– 1 चम्मच कश्मीरी लाल मिर्च पाउडर
-½ कप चावल का आटा
– 1 चम्मच चीनी
– 1 चम्मच नमक
-सरसों का तेल (तलने के लिए)
पढ़ें :- Gobi Paratha: गोभी के पराठे बनाते समय बाहर आ जाता है भरावन तो, इस टिप्स के साथ ट्राई करें गोभी का पराठा
ये है बैंगन भाजा बनाने का तरीका-
बैंगन भाजा बनाने के लिए सबसे पहले बैंगन धोकर उसे किचन टॉवल से पोंछकर अच्छी तरह सुखा लें। इसके बाद बैंगन के ऊपर का 1 इंच का हिस्सा हटाकर इसे 2 सेमी मोटे स्लाइस में काटकर पानी में भिगोकर रख दें।
ताकि ये काले न पड़ जाएं। बैंगन भाजा बनाने से तोड़ी देर पहले पानी में भिगोए हुए इन कटे हुए बैंगन को पानी से निकालकर पेपर टिशू से साफ कर लें ताकि उससे अतिरिक्त पानी निकल जाए।
अब एक प्लेट में हल्दी पाउडर, मिर्च पाउडर, चावल का आटा, चीनी और नमक मिलाएं और बैंगन के टुकड़ों को चावल के इस आटे के मिश्रण में दोनों तरफ से अच्छी तरह लपेटकर रख दें।
पढ़ें :- Sunday Special Breakfast: आज ट्राई करें चावल पालक पकौड़ी की रेसिपी, इसे बनाना है बेहद आसान
अब मीडियम आंच पर एक फ्राइंग पैन में 2-3 बड़े चम्मच सरसों का तेल गरम करके उसमें बैंगन के टुकड़ों को दोनों तरफ से सुनहरा भूरा होने तक फ्राई करें। इसके बाद तले हुए बैंगन से अतिरिक्त तेल निकालने के लिए तले हुए बैंगन को किचन टिश्यू लगी प्लेट में निकालकर परोसें।