लखनऊ। लखनऊ यूनिवर्सिटी टीचर्स एसोसिएशन (LUTA) का चुनाव कार्यक्रम (Election Schedule) मंगलवार को घोषित कर दिया गया है। चुनाव अधिकारी प्रो. राजीव मनोहर ने बताया कि 11 अप्रैल को वोटर लिस्ट का प्रकाशन, 15 अप्रैल को आब्जेक्शन व करेक्शन,17 अप्रैल को फाइनल वोटर लिस्ट का प्रकाशन, 18 अप्रैल को नॉमिनेशन,19 अप्रैल को नाम वापसी, उम्मीदवारी की अंतिम लिस्ट का प्रकाशन 20 अप्रैल को, पोस्टल बैलेट (डिस्ट्रीव्यूशन व जमा करना) 24 अप्रैल से 27 अप्रैल तक , मतदान 29 अप्रैल को 10 बजे से तीन बजे तक व उसी दिन तीन बजे के बाद मतगणना व परिणामों का ऐलान किया जाएगा।
पढ़ें :- BJP के नेता पराली के मुद्दे पर राजनीति ना करके कुछ काम करके दिखाएं...CM आतिशी ने साधा निशाना
अध्यक्ष पद पर शिक्षा शास्त्र के दिनेश कुमार का मुकाबला दो बार चुनाव हार चुके फिजिक्स डिपार्टमेंट के आरबी सिंह मून से होना तय है, ठीक इसी तरह से महामंत्री पद के लिए समाजशास्त्र विभाग के डॉक्टर पवन मिश्रा का मुकाबला अनित्य गौरव से माना जा रहा है। लूटा पदाधिकारियों का यह चुनाव कुलपति के पाले व विरोध में खड़े शिक्षकों के बीच में माना जा रहा है, ऐसे में दोनों पदों पर एक बार फिर चुनाव लड़ रहे प्रत्याशियों में से कइयों को झटका लग सकता है।