Flying Bike : आटो सेक्टर में नये नये प्रयोग रोज हो रहे है। जमीन और आसमान दोनो जगह लोग रफतार भरना चाहते है। कंपनियां भी ग्रहकों की आवश्यकताओं को ध्यान में रख कर हर तरह के प्रोडक्ट तैयार करने की कोशिश करती है। फ्लाइंग कार के बाद अब उड़ने वाली बाइक आ गई है। हाल ही में कतर के दोहा में आयोजित जिनेवा इंटरनेशनल मोटर शो (Geneva International Motor Show) में लैजरेथ मोटो वोलेंटे LMV 496 फ्लाइंग बाइक (Lazareth Moto Volante LMV 496 Flying Bike) प्रदर्शित की गई है। फ्रांस के लुडोविक लैजरेथ (Ludovic Lazareth) द्वारा इसकी केवल 5 यूनिट तैयार की गई हैं और यह जेट मशीन के उपयोग से संचालित होगी।
पढ़ें :- Maruti Suzuki reduced prices : मारुति सुजुकी की इन दो SUV की कीमत गिरी, करें लाखों की बचत
मोटो वोलेंटे LMV 496 फ्लाइंग बाइक LM-84 का एडवांस वर्जन है। इस इस फ्लाइंग बाइक (LMV 496 फ्लाइंग बाइक ) में पेट्रोल यूनिट के स्थान पर इलेक्ट्रिक पावरट्रेन (electric powertrain) का उपयोग किया है, जो करीब 100 किलोमीटर की रेंज प्रदान करता है। एक स्विच दबाते ही इसके पहिए ऊपर उठ जाते हैं। इसके बाद 4 जेट टर्बाइन व्हील हब से बाहर निकलकर 1,300hp की पावर के साथ 60 सेकेंड में बाइक को जमीन से ऊपर उठा ले जाते हैं।
मोटो वोलेंटे LMV 496 के अंदर एक पर्याप्त क्षमता का फ्यूल टैंक दिया है, जिससे यह 10 मिनट तक जमीन से 3.3 फीट ऊपर मंडरा सकती है। इस बाइक की कीमत करीब 5 लाख डॉलर (करीब 4 करोड़ रुपये) है।