Advertisement
  1. हिन्दी समाचार
  2. टेलीविजन
  3. Madhuri Dixit ने किया Dance deewane के सेट पर बप्पा का स्वागत, बेहद गौर्जियस दिखी माधुरी

Madhuri Dixit ने किया Dance deewane के सेट पर बप्पा का स्वागत, बेहद गौर्जियस दिखी माधुरी

By आराधना शर्मा 
Updated Date

Bollywood news: बॉलीवुड एक्ट्रेस माधुरी दीक्षित (Madhuri Dixit) को आप इन दिनों टीवी शो ‘डांस दीवाने’ (Dance deewane) में देख रहे होंगे। हर दिन नए लुक में नजर आने वाली माधुरी दीक्षित (Madhuri Dixit) सोशल मीडिया (Social Media) पर काफी एक्टिव रहतीं हैं।

पढ़ें :- प्रेमानंद महाराज की शरण में पहुंचे विराट कोहली, पत्नी अनुष्का और बच्चों साथ आये नजर

दरअसल, इन दिनों माधुरी दीक्षित ‘डांस दीवाने’ शो को जज कर रही हैं। फिलहाल सामने आई तस्वीरों में माधुरी बप्पा का स्वागत करती नजर आ रही हैं। आप देख सकते हैं इस दौरान उनके साथ भारती सिंह, धरमेश और तुषार और भारती के पति हर्ष भी दिखाई दे रहे हैं।

आपको बता दें, माधुरी दीक्षित (Madhuri Dixit) ने बप्पा की मूर्ति पकड़े हुए बीच में खड़ी हैं और इस तस्वीर में सभी काफी खुश नजर आ रहे हैं। आप देख सकते हैं तस्वीरों में ऑरेंज कलर के बॉर्डर वाली हरे रंग की सिल्क साड़ी में माधुरी काफी खूबसूरत दिख रही हैं। एक तस्वीर में एक्ट्रेस, बप्पा की पूजा करती नजर आ रही हैं।


तस्वीरों में साफ़ नजर आ रहा है कि गणेश चतुर्थी के खास मौके पर माधुरी दीक्षित मराठी ट्रेडिशनल लुक में नजर आएंगी। वैसे खूबसूरत साड़ी के साथ माधुरी दीक्षित ने नाक में नाथ पहन रखी हैं जो उनके लुक को आकर्षक बना रही है। इन तस्वीरों को देखकर माधुरी से अपनी निगाहें हटा पाना बेहद मुश्किल है।


वैसे माधुरी दीक्षित आज भी यंग एक्ट्रेस को खूबसूरती के मामले में टक्कर देती हैं और इन तस्वीरों ने वह बात साबित कर दी है। वैसे आजकल माधुरी सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहती हैं और समय समय पर फैंस के साथ फोटोज और वीडियोज शेयर करती रहती हैं। आए दिन उनके आउटफिट पर ध्यान दिया जाता है और महिलाएं उनके लुक को कॉपी भी करती हैं।

पढ़ें :- Rakul Preet Singh hot pic: 'Blush Pink' Outfit में रकुल प्रीत सिंह ने शेयर की हॉट तस्वीरें
Advertisement