नई दिल्ली: एक्ट्रेस नोरा फतेही ने अपने डांस से लोगों का दिल जीतने में कोई कसर नहीं छोड़ी है। बॉलीवुड फिल्मों के साथ-साथ उनका डांस सोशल मीडिया पर भी धूम मचाता हुआ नजर आता है। खास बात तो यह है कि हाल ही में नोरा फतेही ‘डांस दीवाने’ के सेट पर पहुंचीं, जहां उन्होंने बॉलीवुड की मशहूर एक्ट्रेस माधुरी दीक्षित के साथ जमकर डांस भी किया।
पढ़ें :- प्रेमानंद महाराज की शरण में पहुंचे विराट कोहली, पत्नी अनुष्का और बच्चों साथ आये नजर
आपको बता दें, नोरा फतेही का यह वीडियो उनके फैनपेज ने अपने इंस्टाग्राम एकाउंट से शेयर किया है, जिसे अभी तक 64 हजार से भी ज्यादा बार देखा जा चुका है। नोरा फतेही के वीडियो में नजर आ रहा है कि वह बॉलीवुड की डीवा यानी माधुरी दीक्षित के साथ दिलबर सॉन्ग से जुड़ा स्टेप करती ती हैं।
माधुरी दीक्षित के साथ डांस करते वक्त नोरा फतेही के चेहरे पर खुशी भी देखने लायक है। वीडियो में नोरा फतेही सिल्वर शिमर बॉडीकॉन ड्रेस में नजर आ रही हैं तो वहीं एक्ट्रेस माधुरी दीक्षित रेड एंड पिंक लहंगा पहने दिखाई दे रही हैं। वीडियो में दोनों का ही लुक और अंदाज काफी खूबसूरत लग रहा है। खास बात तो यह है कि उनके इस वीडियो को देखने के बाद फैंस भी डांस दीवाने के इस एपिसोड के लिए बेताब हो गए हैं।