भोपाल। मध्य प्रदेश (Madhya Pradesh) में चार सीटों पर उपचुनाव (by-election) को लेकर कांग्रेस ने तैयारियां शुरू कर दी हैं। कांग्रेस (Congress) इन सीटों को जीतने के लिए पूरी ताकत झांकने का मन बना ली है। प्रत्याशी चयन से लेकर चुनाव जीतने की रणनीति को लेकर कांग्रेस ने आज एक बैठक की।
पढ़ें :- अतीत में कांग्रेस सरकारें केवल घोषणाएं करने में माहिर थीं, लोगों को नहीं मिल पाता था फायदा : पीएम मोदी
ये बैठक पूर्व सीएम कमलनाथ (Kamal Nath) के निवास पर आयोजित की गयी थी। जिसमें प्रदेश प्रभारी मुकुल वासनिक भी मौजूद रहे। इस बैठक में कमलनाथ (Kamal Nath) ने कहा कि कोई भी नेता बहुत अधिक पुलिंग की जिम्मेदारी ना ले बल्कि कम संख्या में बूथ पर अपनी पकड़ बनाए ताकि जमीनी स्तर पर बेहतर काम हो सके।
इसके साथ ही उन्होंने नेताओं को हवाबाजी से बचते हुए चुनाव की शुरुआत से लेकर अंत तक जमीनी स्तर पर काम करने की सलाह दी है। वहीं, इस चुनाव में कमलनाथ ने साफ कर दिया है कि सर्वे के आधार पर ही टिकट वितरण किया जाएगा।
बता दें कि, कांग्रेस (Congress) का एक बार फिर बूथ और मंडल सेक्टर पर मजबूती के साथ काम करने पर फोकस है। कांग्रेस की कोशिश है कि दमोह चुनाव के परिणाम को इन चारों सीटों पर दोहराया जाए। हालांकि पूर्व प्रदेश अध्यक्ष और खंडवा सीट से प्रबल दावेदार अरुण यादव की बैठक में गैरमौजूदगी चर्चा का विषय बनी रही।