Magician OP Sharma: जादू की दुनिया के बेताज बादशाह जादूगर ओपी शर्मा ने दुनिया को अलविदा कह दिया। विश्व भर में ख्याति प्राप्त जादूगर ओपी शर्मा को गुर्दे की लंबी बीमारी के कारण कानपुर के एक निजी अस्पताल में एडमिट कराया गया था। वो लंबे समय से बीमार चल रहे थे। जादू की दुनिया के बादशाह ने महज 49 साल की उम्र में अंतिम सांस ली। जादूगर ओपी शर्मा अपने पीछे एक भरा पूरा परिवार छोड़ गए। ओपी शर्मा की मौत के बाद उनके परिवार में उनकी पत्नी मीनाक्षी शर्मा, उनके तीन बेटे प्रेम प्रकाश शर्मा, सत्य प्रकाश शर्मा और पंकज शर्मा और बेटी रेनू है। ओपी शर्मा राजनीति में भी हाथ आजमा चुके थे। वो सपा के टिकट पर चुनाव भी लड़ चुके हैं। शर्मा यूपी के कानपुर (Kanpur) शहर के बर्रा (Barra) स्थित भूत बंगला में रह रहे थे। उनके शो के टिकट हाथों हाथ बिक जाते थे। ओपी शर्मा का जन्म 1973 में हुआ था और वे मूल रूप से बलिया के रहने वाले थे।
पढ़ें :- झांसी मेडिकल कॉलेज का हेल्पलाइन नंबर- 6389831357 जारी,सीएम योगी ने हादसे की रिपोर्ट 12 घंटे में तलब की
दिल के साफ और बेहद मिलनसार जादूगर ओपी शर्मा दो साल पहले जब कोरोना महामारी चरम पर थी तब उसकी चपेट में आए थे. दहशत के उस दौर में ओपी शर्मा अस्पताल में कोविड-19 के जानलेवा वायरस को हरा कर जिंदगी की जंग जीतने के बाद घर लौट आए थे. लेकिन इस बार होनी को कुछ और ही मंजूर था और उनके निधन की खबर सामने आ गई।