Advertisement
  1. हिन्दी समाचार
  2. दिल्ली
  3. Maha Kumbh 2025 : महाकुंभ में शेख बनकर रील बनाने पहुंचा युवक, साधुओं ने जमकर कर दी धुनाई, देखें Viral Video

Maha Kumbh 2025 : महाकुंभ में शेख बनकर रील बनाने पहुंचा युवक, साधुओं ने जमकर कर दी धुनाई, देखें Viral Video

By संतोष सिंह 
Updated Date

Maha Kumbh 2025 : महाकुंभ 2025 (Maha Kumbh 2025) में बहुत सी चीजें वायरल हो रही हैं। अब यहां का एक नया वीडियो वायरल हो रहा है। यह वीडियो एक युवक का है जो नकली शेख बनकर महाकुंभ (Maha Kumbh) में पहुंचा था। बताया जाता है कि वह महाकुंभ (Maha Kumbh) में रील बनाने आया था। लेकिन यहां पर उसके साथ कुछ ऐसा हुआ, जिसकी शायद उसने कल्पना भी नहीं की होगी। कुछ साधुओं ने उसे पकड़ लिया और जमकर पिटाई कर दी।

पढ़ें :- RayBan Meta Wayfarer Gen 2 स्मार्ट ग्लास की अब भारत में बिक्री शुरू; जानें- आपके बजट में है या नहीं

बॉडीगार्ड भी लेकर पहुंचा थासोशल मीडिया पर आए वीडियो में नजर आ रहा है कि युवक अरबी शेख की वेषभूषा बनाकर मेले में आया हुआ है। उसके साथ दो अन्य युवक भी हैं, जो उसका बॉडीगार्ड होने का दिखावा कर रहे हैं। वीडियो बनाने वाला पूछता है कि कैसा लग रहा है। जवाब में वह युवक कहता है सब बढ़िया। इसके बाद उससे पूछा जाता है क्या नाम है? तब उसके साथ चल रहे दोनों अन्य युवक कहते हैं, शेख प्रेमानंद। वह बताते हैं कि यह राजस्थान से आए हैं।

पढ़ें :- सौंदर्यीकरण के नाम पर मणिकर्णिका घाट को पूरी तरह से कर दिया गया तबाह...यूपी कांग्रेस अध्यक्ष का पीएम मोदी पर निशाना

वीडियो के अगले हिस्से में दिखाई दे रहा है कि युवक को कुछ लोग घेरे हुए हैं। इसमें कुछ साधु भी हैं। यह लोग उसकी शेख वाली पगड़ी हटा देते हैं। वहीं, एक साधु युवक का कॉलर पकड़े हुए है। वहीं, वीडियो में बड़ी संख्या में लोग मारो-मारो भी कह रहे हैं। गौरतलब है कि महाकुंभ 2025 (Maha Kumbh 2025) में बड़ी संख्या में लोग पहुंच रहे हैं। यहां से कई वीडियोज भी वायरल हुए हैं। इनमें माला बेचने वाली एक लड़की का भी वीडियो भी काफी वायरल हुआ था।

Advertisement