प्रयागराज। यूपी (UP) के प्रयागराज में सोमवार से 13 जनवरी से महाकुंभ 2025 (Mahakumbh 2025) का शुभारंभ हो चुका है। जहां देशभर से साधु-संतों का जमावड़ा लगा हुआ है। आस्था-अध्यात्म के संगम (Confluence of Faith and Spirituality) को देखने और रिपोर्ट करने दुनियाभर की मीडिया भी पहुंची है। इसके साथ ही, यूट्यूबर्स (YouTubers) भी महाकुंभ 2025 (Mahakumbh 2025) की रौनक को कैद करने के लिए बड़ी संख्या में यहां पहुंचे हैं।
पढ़ें :- महाकुंभ 2025 में सुरक्षा को चाक-चौबंद करते हुए अंडरवाटर ड्रोन का किया है इस्तेमाल : डीजीपी प्रशांत कुमार
हालांकि, यूट्यूबर्स (YouTubers) और साधुओं के बीच होने वाली बातचीत कभी-कभी अजीब मोड़ ले रही है। सोशल मीडिया पर ऐसे कई वीडियो वायरल हो रहे हैं, जहां नागा बाबा यूट्यूबर्स (YouTubers) के सवालों से परेशान नजर आ रहे हैं। इसी कड़ी में एक वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है, जिसमें एक यूट्यूबर (YouTubers) ने नागा बाबा से कुछ ऐसा सवाल पूछ लिया कि बाबा गुस्से से तमतमा उठे। इसके बाद बाबा ने अपने चिमटे से उस यूट्यूबर (YouTubers) की पिटाई कर दी। वीडियो में बाबा के गुस्से और यूट्यूबर (YouTubers) की स्थिति को देखकर लोग तरह-तरह की प्रतिक्रियाएं दे रहे हैं।
देखें वायरल वीडियो
आइये जानते हैं पूरा मामला क्या है?
महाकुंभ 2025 (Mahakumbh 2025) में एक दिलचस्प घटना का वीडियो इन दिनों सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है। वीडियो में एक रिपोर्टर ने बाबा से ऐसा सवाल पूछ लिया, जिसके बाद बाबा ने अपना आपा खो दिया और रिपोर्टर को चिमटे से मारते हुए पंडाल से बाहर निकाल दिया।
वीडियो की शुरुआत में रिपोर्टर बाबा से बड़े सामान्य सवाल पूछता है, जैसे वह कितने महाकुंभ 2025 (Mahakumbh 2025) में जा चुके हैं और किस उम्र में संन्यासी बने। बाबा इसका जवाब बड़े शांतिपूर्वक देते हुए बताते हैं कि वह अब तक चार महाकुंभ 2025 (Mahakumbh 2025) में हिस्सा ले चुके हैं और बचपन से ही संन्यासी हैं। हालांकि, मामला तब बिगड़ गया जब रिपोर्टर ने उनसे पूछा कि आप कौन-सा ‘भजन’ करते हैं? इस सवाल पर बाबा तमतमा उठे और बिना कुछ सोचे-समझे चिमटा उठा लिया। गुस्से में उन्होंने रिपोर्टर को मारते हुए पंडाल से बाहर निकाल दिया। महाकुंभ 2025 (Mahakumbh 2025) से जुड़े एक और वीडियो ने सोशल मीडिया पर हलचल मचा दी है। इस वीडियो में ‘अनाज बाबा’ के नाम से मशहूर एक साधु, यूट्यूबर (YouTubers) के सवालों से इतने नाराज हो गए कि उन्हें पुलिस बुलाने की चेतावनी देनी पड़ी।
पढ़ें :- Mahakumbh 2025: महाकुंभ की भव्यता और दिव्यता को निहारने पहुंच रहे विदेशी सैलानी, भारतीय संस्कृति से हो रहे काफी प्रभावित
जब अनाज बाबा को आया गुस्सा
यूट्यूबर (YouTubers) ने महाकुंभ 2025 (Mahakumbh 2025) मेले में अनाज बाबा से उनके सिर पर उगी घास को देखने की इच्छा जाहिर की। उसने बाबा से सिर पर बंधे कपड़े को हटाने को कहा ताकि वह घास को ठीक से देख सके। बाबा यह सुनकर भड़क गए और गुस्से में बोले कि ज्यादा परेशान करोगे तो पुलिस बुला देंगे!
देखें वीडियो
प्रयागराज में महाकुंभ 2025 (Mahakumbh 2025) में श्रद्धालुओं के आस्था की डुबकी लगाने का सिलसिला पूरे जोर-शोर से जारी है। महाकुंभ 2025 (Mahakumbh 2025) के पहले पवित्र स्नान के दिन लाखों श्रद्धालुओं ने संगम तट पर डुबकी लगाई। बताया जा रहा है कि सुबह-सुबह ही 60 लाख से अधिक श्रद्धालु संगम में स्नान कर चुके थे।