नई दिल्ली। हफ्ते के दूसरे कारोबारी दिन शेयर बाजार में शुरुआती सेशन मेंं लगभग 900 अंकों की तेजी देखने को मिल रही है। फिलहाल सेंसेक्स 920.53 अंकों की तेजी के साथ 57,715.93 अंकों पर तो निफ्टी 285 अंकों की तेजी के साथ 17,172 अंकों के लेवर पर कारोबार कर रहा है। इससे पहले वैश्विक बाजार (Global Market) से मंगलवार को अच्छे संकेत मिले।
पढ़ें :- यूपी के डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य ने बदले अपने सुर, कहा-भाजपा में न मतभेद था, न है, न होगा
बता दें कि अक्तूबर महीने की शुरुआत अमेरिकी बाजारों (US Markets) ने तेजी के साथ की। इस दौरान, डाऊ जोंस (Dow Jones) 765 अंक मजबूत होकर 22,941 तो नैस्डैक (Nasdaq) 240 अंक उछलकर 10,815 के स्तर पर बंद हुआ। एसएंडपी 500 में 2.5 फीसदी की तेजी आई। अमेरिकी बाजारों (US Markets) की मजबूती के बाद एशियाई बाजारों (Asian markets) में भी तेज उछाल आया।
एसजीएक्स निफ्टी (SGX Nifty) करीब 250 अंक चढ़कर 17,100 के ऊपर ट्रेड कर रहा है। कोस्पी में भी करीब 2.3 फीसदी का उछाल आया। वहीं, जापान के निक्केई में करीब 700 अंकों की तेजी देखने को मिली। मंगलवार के बाजार में शुरुआती सेशन में अदाणी ग्रीन के शेयरों में छह प्रतिशत की तेजी तो वहीं हिंडालको (Hindalco) के शेयरों में पांच प्रतिशत की तेजी देखने को मिल रही है।