Advertisement
  1. हिन्दी समाचार
  2. उत्तर प्रदेश
  3. Mahant Narendra Giri Death: महंत नरेंद्र गिरि की मौत के बाद संदेह के घेरे में सुरक्षा ड्यूटी में तैनात पुलिसकर्मी, कसेगा शिकंजा

Mahant Narendra Giri Death: महंत नरेंद्र गिरि की मौत के बाद संदेह के घेरे में सुरक्षा ड्यूटी में तैनात पुलिसकर्मी, कसेगा शिकंजा

By शिव मौर्या 
Updated Date

Mahant Narendra Giri Death: अखाड़ा परिषद के अध्यक्ष महंत नरेंद्र गिरि (Mahant Narendra Giri) की मौत के मामले में यूपी सरकार ने सीबीआई (CBI) जांच की सिफारिश कर दी है। इसके बाद जल्द ही सीबीआई (CBI) इस मामले की जांच पड़ताल शुरू कर सकती है। वहीं, महंत नरेंद्र गिरि की मौत के पीछे अब कई सवाल खड़े होने लगे हैं।

पढ़ें :- नाबालिक लड़की को बहला फुसला कर भाग ले गया मनबड़ युवक,न्याय की गुहार

हालांकि, उनके पास से बरामद सुसाइड नोट के आधार पर पुलिस ने उनके शिष्य आनंद गिरि समेत अन्य को गिरफ्तार कर कोर्ट में पेश किया था, जहां से उन्हें 14 दिनों की न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया।

आखिर सुरक्षा में तैनात कर्मियों को क्यों नहीं लगी भनक?
महंत नरेंद्र गिरि की मौत के बाद कई सवाल उठ रहा है कि आखिर घटना के समय उनके सुरक्षा में लगे पुलिसकर्मी कहां थे? सरकार की तरफ से उन्हें वाई श्रेणी की सुरक्षा दी गयी थी। करीब 11 सुरक्षाकर्मी 24 घंटे उनके साथ रहते थे। वहीं, सीबीआई इन सभी मामले की गहराई से जांच पड़ताल करेगी। बताया जा रहा है कि, लापरवाही बरतने के मामले में कार्रवाई की जा सकती है।

Advertisement