प्रयागराज। अखाड़ा परिषद के अध्यक्ष श्रीमहंत नरेंद्र गिरी की मौत के बाद अब हरिद्वार के प्रॉपर्टी डीलर(Property dealer) और कई संत भी पुलिस रडार पर आ गए है। उधर हरिद्वार पुलिस ने यूपी पुलिस (Police) को हरसंभव मदद करने का आश्वासन दिया है।
पढ़ें :- चुनावी रण में उतरे राहुल गांधी, वीडियो शेयर कर बोले-ये है केजरीवाल जी की ‘चमकती’ दिल्ली, पेरिस वाली दिल्ली
पुलिस अधिकारियों का कहना है कि जो भी मदद यूपी पुलिस को चाहिए होगी वह की जाएगी। श्रीमहंत नरेंद्र गिरी (Narendr giri) की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत के बाद संत जगत पूरी तरह हिल गया है। संत आत्महत्या की बात पर विश्वास नहीं कर रहे है और जांच की मांग कर रहे है।
आपको बता दें कि नरेंद्र गिरी की हरिद्वार के कई लोगों से लगातार बात होती थी। हरिद्वार(Haridwar) के कई संतों के अलावा दो प्रॉपर्टी के काम से जुड़े लोगों से भी बातचीत की बातें सामने आ रही है।