उत्तर प्रदेश: अखाड़ा परिषद के अध्यक्ष महंत नरेंद्र गिरी (President Mahant Narendra Giri) की संदिग्ध मौत के मामले में संतों में भारी रोष दिखाई दे रहा है। महंत नरेंद्र गिरी के अंतिम संस्कार में शामिल होने के लिए बड़ी संख्या में देश के कोने-कोने से साधु संत प्रयागराज पहुंच रहे हैं।
पढ़ें :- Video : DRDO ने लॉन्च की पहली लंबी दूरी की हाइपरसोनिक मिसाइल, भारत 1500 किमी दूर बैठे दुश्मन का करेगा काम तमाम
महंत नरेंद्र गिरी (Mahant Narendra Giri) का पोस्टमार्टम के बाद आज अंतिम संस्कार किया जाएगा। सूत्रों की माने तो पोस्टमार्टम की वीडियोग्राफी भी होगी और प्रयागराज के स्वरूप रानी अस्पताल में 5 डॉक्टर पोस्टमार्टम करेंगे। उसके बाद पोस्टमार्टम के बाद शव मठ को सौंप दिया जाएगा।
नरेंद्र गिरि की अंतिम इच्छा के मुताबिक उनकी समाधि उनके गुरु भगवान गिरी की समाधि के बगल में नींबू के पेड़ के नीचे बनाई जाएगी।
खबरों की माने तो महंत नरेंद्र गिरि का पार्थिव शरीर एंबुलैंस से अस्पताल से लाया जा चुका है। और प्रयागराज में नरेंद्र गिरि महाराज मठ परिसर में ही दोपाहर में अंतिम विदाई दी जाएगी।