Advertisement
  1. हिन्दी समाचार
  2. उत्तर प्रदेश
  3. Mahant Narendra Giri Death: महंत नरेंद्र गिरि का हुआ पोस्टमार्टम, 12 बजे दी जाएगी भू समाधि

Mahant Narendra Giri Death: महंत नरेंद्र गिरि का हुआ पोस्टमार्टम, 12 बजे दी जाएगी भू समाधि

By शिव मौर्या 
Updated Date

Mahant Narendra Giri Death: अखाड़ा परिषद के अध्यक्ष महंत नरेंद्र गिरि के अंतिम दर्शन के लिए हजारों की संख्या में ​भीड़ जुटी है। पांच डॉक्टरों की टीम ने आज उनका पोस्टमार्टम किया। इसके लिए एक पैनल का गठन किया गया था।

पढ़ें :- मिल्कीपुर में कोई व्यक्ति नहीं, पीडीए का प्रतिनिधि लड़ रहा, यह उपचुनाव देश के उपचुनावों के इतिहास का सबसे बड़ा चुनाव होगा : अखिलेश यादव

बताया जा रहा है आज दोपहर 12 बजे महंत नरेंद्र गिरि को 12 बजे भू समाधि दी जाएगी। वहीं, इसको देखते हुए वहां तैयारियां तेज कर दी गयी हैं। वहीं, देश के विभिन्न महामंडलेश्वर और 13 अखाड़ों के साधु संत प्रयागराज पहुंच गए हैं। बता दें कि, डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य भी वहां पर मौजूद हैं।

गौरतलब है कि, अखाड़ा परिषद के अध्यक्ष महंत नरेंद्र गिरि की संदिग्ध हालात में मौत हो गई थी। उनका शव फंदे से लटकता मिला था। वहीं, उनके पास से एक सुसाइड नोट बरामद हुआ। इसके आधार पर पुलिस ने अभी तक उनके शिष्य आनंद गिरि समेत तीन लोगों को हिरासतम में लिया है। इसके साथ ही इस मामले की पूछताछ कर रही है।

Advertisement