Advertisement
  1. हिन्दी समाचार
  2. उत्तर प्रदेश
  3. महराजगंज:बैरकों व रसोइघर का लिया जायजा,भोजन की गुणवत्ता परखी गई

महराजगंज:बैरकों व रसोइघर का लिया जायजा,भोजन की गुणवत्ता परखी गई

By विजय चौरसिया 
Updated Date

पर्दाफाश न्यूज़ ब्यूरो महराजगंज :: डीएम अनुनय झा व एसपी डॉ. कौस्तुभ ने जिला कारागार का निरीक्षण किया। जेल के बैरकों व रसोइघर का निरीक्षण किया। विशेष सफाई का निर्देश दिया। रसोइघर में भोजन की गुणवत्ता देखते हुए नियमानुसार मेन्यू के अनुसार बेहतर भोजन उपलब्ध कराने का निर्देश दिया।

पढ़ें :- चार बहनों और मां को मौत के घाट उताकर बनाया वीडियो, कहा-योगी जी, इन्हें मत छोड़ना, ये चलाते हैं भूमाफिया गैंग, लड़कियों को बेचने का करते हैं काम

दोनों अफसरों ने पुरुष व महिला बंदियों से जेल में मिलने वाली सुविधाओं के बारे में जानकारी ली। बंदियों की समस्याओं के बारे में भी पूछा। इसके बाद कारागार परिसर व कार्यालय का निरीक्षण करते हुए अभिलेखों के रखरखाव व मुलाकाती रजिस्टर का अवलोकन किया गया। सुरक्षा की दृष्टि से जिला कारागार में लगी जैमर प्रणाली व सीसीटीवी कैमरों को भी चेक किया गया। इसके बाद कारागार परिसर में स्थित अस्पताल का निरीक्षण करते हुए दवाइयों की उपलब्धता व ओपीडी आदि के बारे में जानकारी प्राप्त कर समुचित इलाज व्यवस्था का निर्देश दिया कि मरीजों के इलाज में किसी भी प्रकार की कोई शिथिलता व लापरवाही न बरती जाये। अधिकारीगण ने जेल अधीक्षक को निर्देश दिये कि शासन की मंशा के अनुरूप जेल में बंदियों को मिलने वाली सारी सुविधाएं अवश्य उपलब्ध कराएं। शातिर बंदियों पर कड़ी निगरानी रखें, जेल परिसर के अंदर कोई भी प्रतिबंधित सामग्री ना जाने पाये, साफ सफाई का विशेष ध्यान रखा जाए। उन्होंने बंदियों के कौशल विकास और अल्प वयस्क बंदियों के शिक्षण के लिए आवश्यक प्रबंध करने को कहा। एसपी ने जिला कारागार में तैनात पुलिस बल को डयूटी के संबंध में जरूरी निर्देश दिए। निरीक्षण के दौरान जेल अधीक्षक प्रभात सिंह, प्रभारी कारापाल आदित्य सिंह सहित अन्य अधिकारी उपस्थित रहे।

Advertisement