यूपी के महराजगंज जिले में ठूठीबारी कस्बे के नगर सहकारी बैंक की स्थानीय शाखा में बीती रात शार्ट सर्किट से अचानक आग लग गई। इसके चलते कंप्यूटर, प्रिंटर मशीन, दस्तावेज, जमा मशीन, काउंटर, फर्नीचर व सीसीटीवी कैमरे समेत अन्य इलेक्ट्रानिक सामान जलकर राख हो गए। फायर ब्रिगेड की तीन गाड़ियों ने ग्रामीणों की सहायता से आग पर काबू पाया।
पढ़ें :- नौतनवा में छापेमारी में तस्करी के लिए रखा लाखों का कपड़ा और कास्मेटिक पकड़ा गया
बताया जा रहा है कि ठूठीबारी कस्बे में स्थित नगर सहकारी बैंक के कर्मचारी प्रतिदिन की तरह उक्त बैंक के कर्मचारी बैंक बंद कर अपने घर चले गए। रात करीब 11 बजे अचानक बैंक परिसर में लगे अलार्म की घंटी बजी और भीषण आग की लपटें उठने लगीं। जिसे देख आसपास के लोगो में हड़कंप मच गया।
शार्ट सर्किट से लगी आग
बैंक में आग लगने की वजह शार्ट सर्किट बताई जा रही है। वहीं सूचना पाकर निचलौल पुलिस क्षेत्राधिकारी सूर्यबली मौर्य, स्थानीय कोतवाली के प्रभारी निरीक्षक जेपी सिंह यादव व बैंक कर्मचारी तत्काल मौके पर पहुंच गए। आग ने इतना विकराल रूप धारण कर लिया था कि फायर ब्रिगेड की तीन गाड़ियों ने ग्रामीणों की सहायता से उसे बुझाने में कड़ी मशक्कत करनी पड़ी और घंटो बाद आग पर काबू पाया जा सका।
इलेक्ट्रानिक सामान जलकर राख
आग से बैंक में रखे कंप्यूटर, प्रिंटर मशीन, जमा मशीन, काउंटर, फर्नीचर व सीसीटीवी कैमरे समेत अन्य इलेक्ट्रानिक सामान जलकर राख हो गए। गनीमत रही कि आग स्ट्रांग रूम तक नहीं पहुंच पाई थी। इस मामले में आरएम विवेक श्रीवास्तव व शाखा प्रबंधक शैलेश कुमार ने बताया कि शार्ट सर्किट से बीती रात बैंक में आग लगी है। एटीएम समेत स्ट्रांग रूम में रखे गए जरूरी दस्तावेज जो पूरी तरह सुरक्षित है।