पर्दाफाश न्यूज़ ब्यूरो महराजगंज :: श्यामदेउरवां थाना क्षेत्र में सोमवार की सुबह गोरखपुर परतावल मार्ग पर पिपरा लाला गांव के समीप मजदूरों से भरा तेज रफ्तार पिकअप बेकाबू होकर पलट लिया। दुर्घटना में 12 मजदूर घायल हो गए। चार लोगों की हालत गंभीर बताकर डॉक्टर ने उनको बीआरडी मेडिकल कॉलेज गोरखपुर रेफर कर दिया। घटना से काफी देर तक अफरातफरी मची रही।
पढ़ें :- चोर से कहे चोरी करो और जनता से कहे जागते रहो...मोहन भागवत के बयान पर स्वामी प्रसाद मौर्य का तीखा तंज
मिली जानकारी के अनुसार गोरखपुर शहर में दिहाड़ी पर काम करने वाले मजदूर सस्ते किराये के चक्कर में पिकअप पर सवार होकर आते जाते हैं। सोमवार की सुबह करीब सात बजे अलग अलग गांवों के 20 मजदूर पिकअप पर सवार होकर गोरखपुर जा रहे थे। पिकअप लेकर चालक श्यामदेउरवां थाना क्षेत्र के पिपरा लाला गांव के समीप पहुंचा। तभी अनियंत्रित होकर वाहन सड़क पर पलट गया। घटना से चीखपुकार मच गई। आसपास के लोग दौड़ पड़े। लोगों ने किसी तरह से मजदूरों को निकालना शुरू कर दिया। किसी ने घटना की सूचना पुलिस को दी। प्रभारी निरीक्षक पुलिस बल सहित मौके पर पहुंचे। सभी घायलों को सीएचसी परतावल ले जाया गया। वहां गंभीर हाल राजन(32) पुत्र छोटेलाल निवासी पंचदेउरी, ईश्वर (55) पुत्र चन्द्रपत निवासी बसहिया बुजुर्ग, मिथुन(28) पुत्र अमरजीत निवासी पंचदेउरी,अमर चौहान(32) पुत्र विशुन निवासी पकड़ी सिसवा को प्राथमिक उपचार के बाद डॉक्टर ने मेडिकल कॉलेज रेफर कर दिया। अन्य चार घायलों राजेश पुत्र रघु, राजेन्द्र और सुनील पुत्र ठगई,जितई यादव पुत्र रामअवतार का उपचार सीएचसी में चल रहा है। अन्य घायलों को प्राथमिक उपचार के बाद छुट्टी मिल गई। उधर दुर्घटना के बाद चालक भाग निकला।
इस संबंध में प्रभारी निरीक्षक श्यामदेउरवा धर्मेन्द्र कुमार सिंह ने बताया कि दुर्घटना की सूचना पर सभी घायलों को तत्काल सीएचसी भिजवाया गया। वाहन को कब्जे में लेकर चालक की तलाश की जा रही है।