पर्दाफाश न्यूज़ ब्यूरो महराजगंज ::नवरात्रि के अवसर पर सिसवा कस्बे में पांच दिवसीय दुर्गा पूजा महोत्सव की तैयारी पूरी हो चुकी है। पंडालों का निर्माण अंतिम दौर में है। इस बार नगर के राम जानकी मंदिर परिसर में श्रद्धालु पंडाल में दुर्गा प्रतिमा के साथ-साथ अयोध्या धाम (श्री राम दरबार) के दर्शन कर सकेंगे। सुरक्षा के दृष्टिकोण से मंदिर परिसर में सीसीटीवी कैमरे लगाए गए हैं।
पढ़ें :- UP News: संभल में जामा मस्जिद के सामने पुलिस चौकी का निर्माण शुरू, ओवैसी ने उठाया सवाल
पंडाल को सजाने में कुशीनगर जिले के खड्डा से आए कारीगर आनंद जायसवाल, सुमित कुमार ने बताया कि पूरे पंडाल को बनाने में लगभग बीस लाख रुपये खर्च के साथ ही दो महीनों में निमार्ण कार्य को पूरा किया गया। मंदिर कमेटी के संरक्षक लालजी सिंह व अध्यक्ष मनोज केशरी ने बताया कि मेला परिसर में साफ सफाई के साथ साथ सुरक्षा की दृष्टि से समूचे मंदिर परिसर व पंडाल में सीसी टीवी कैमरे लगाए गए हैं। शनिवार (सप्तमी) को मां दुर्गे के नेत्र दर्शन के साथ सभी पंडालों व महोत्सव का शुभारंभ हो जाएगा।
इस दौरान प्रभारी निरीक्षक सुनील रॉय, चौकी प्रभारी राजेंद्र सिंह मौजूद रहे।
महराजगंज ब्यूरो प्रभारी विजय चौरसिया की रिपोर्ट