Advertisement
  1. हिन्दी समाचार
  2. उत्तर प्रदेश
  3. महराजगंज:नीट परीक्षा पास कर नसीम ने परिवार को दिखाई उम्मीदों की किरण

महराजगंज:नीट परीक्षा पास कर नसीम ने परिवार को दिखाई उम्मीदों की किरण

By विजय चौरसिया 
Updated Date

पर्दाफाश न्यूज़ ब्यूरो महराजगंज:: महराजगंज जिले के नौतनवां कस्बे के वार्ड नं 16 बहादुर शाह नगर निवासी नसीम अहमद पुत्र आफ़ताब आलम ने नीट परीक्षा वर्ष 2023 पास कर क्षेत्र एवं जिले का मान बढ़ाया है। नीट के 720 अंकों में से नसीम अहमद ने 630 अंक प्राप्त किया है।

पढ़ें :- Promotion of IAS officers : योगी सरकार ने 95 आईएएस अधिकारियों को दिया क्रिसमस गिफ्ट, 18 बने सचिव, पढ़िए लिस्ट

नसीम अहमद ने हाईस्कूल की पढ़ाई नौतनवा नगर में स्तिथ होली क्रास स्कूल से किया है.और इंटर की पढ़ाई जी0एन0 नेशनल पब्लिक स्कूल गोरखपुर से उसकेबाद राजस्थान के कोटा से तैयारी कर पांचवी बार में सफलता प्राप्त किया है। नसीम अहमद ने अपनी सफलता का श्रेय माता पिता भाई एवं गुरुजनों को दिया है।
नसीम अहमद अब बेहतर मेडिकल कॉलेज मे दाखिला लेकर डाक्टर बनने का अपना सपना पूरा कर लोगों की सेवा कर सकेगा। वही नसीम अहमद के परीक्षा पास करने की जानकारी होने पर पास-पड़ोस के लोग उसके घर पहुँच कर उसे बधाई देते हुए उज्जवल भविष्य की कामना की.

महराजगंज ब्यूरो प्रभारी विजय चौरसिया की रिपोर्ट

पढ़ें :- प्रवेश वर्मा होंगे दिल्ली में भाजपा के सीएम चेहरा! जानें- केजरीवाल ने क्यों किया ये दावा
Advertisement