Advertisement
  1. हिन्दी समाचार
  2. उत्तर प्रदेश
  3. महराजगंज:शांतिपूर्ण ढंग से संपन्न हुई मतदान- डीएम एसपी

महराजगंज:शांतिपूर्ण ढंग से संपन्न हुई मतदान- डीएम एसपी

By विजय चौरसिया 
Updated Date

पर्दाफाश न्यूज़ सोनौली महराजगंज: यूपी नगर निकाय चुनाव के मद्देनजर महराजगंज जनपद के 286 केंद्रों पर सुबह 7 बजे से शाम 6बजे तक ही मतदान जारी रहा.ऐसे में महराजगंज के डीएम और एसपी लगातार जिले भर के मतदान स्थलों पर पहुंचकर  जायजा लेने में जुटे रहे .वही जिलाधिकारी सत्येंद्र कुमार और पुलिस अधीक्षक डॉ  कौस्तुभ नौतनवा सोनौली पहुंचे. जहां पिंक बूथ राजकीय कन्या इंटर कॉलेज नौतनवा  और नवीन मंडी पहुंचकर जारी मतदान केंद्रों का जायजा लिया.जिलाधिकारी सतेंद्र कुमार ने बताया जिले के 286 केंद्र पर पहले चरण का मतदान हुआ और सभी केंद्रों पर मतदान शांतिपूर्ण ढंग सम्पन्न हुआ. 10 नगर निकायों में अध्यक्ष पद पर चुनाव लड़ रहे 96 और सदस्य पद पर चुनाव लड़ रहे 1023 प्रत्याशियों के भाग्य का फैसला आज ईवीएम में कैद हो गया । इन निकायों में 2,47,931 मतदाता हैं। इनमें 1,28,726 पुरुष व 1,19,205 महिलाएं शामिल हैं।

पढ़ें :- चोर से कहे चोरी करो और जनता से कहे जागते रहो...मोहन भागवत के बयान पर स्वामी प्रसाद मौर्य का तीखा तंज

महराजगंज ब्यूरो प्रभारी विजय चौरसिया की रिपोर्ट 

Advertisement