महराजगंज: सोनौली कोतवाली क्षेत्र के नगर पंचायत बिस्मिल नगर वार्ड स्थित एक मकान में रह रहे पति ने अपनी पत्नी पर गर्म चाकू से जलाकर दरिदगी की सभी हदें पार कर दी। महिला रोते बिलखते थाने पहुंची और पति पर चाकू से जलाने का आरोप लगाते हुए तहरीर दी।
पढ़ें :- Naxalites Killed: सुकमा-बीजापुर बॉर्डर पर सुरक्षाबलों ने तीन नक्सलियों को किया ढेर; मुठभेड़ जारी
इस घटना को संज्ञान लेते हुए पुलिस ने आरोपित पति के खिलाफ विभिन्न धाराओं में मुकदमा दर्ज कर गिरफ्तार कर लिया। बुधवार सुबह आरोपित को उसके किराए के मकान बिस्मिल नगर वार्ड से गिरफ्तार कर कोर्ट प्रस्तुत किया, जहां से उसे जेल भेज दिया गया। घटना का कारण गृह कलह बताया जा रहा है।
पीड़ित महिला ने कोतवाली पुलिस को दिए तहरीर में बताया कि उसका पति मोहन सोमवार को कमरे में बंद कर प्रताड़ित करने लगा। यहां तक कि चाकू को गर्म कर शरीर में जगह-जगह जला दिया। शोर मचाने की आवाज सुन आस पड़ोस की भीड़ इकट्ठा होता देख वह फरार हो गया। महिला का इलाज एक निजी अस्पताल में चल रहा है।
प्रभारी निरीक्षक दिनेश कुमार तिवारी ने बताया कि महिला की तहरीर पर उसका पति मोहन निवासी भगवानपुर टोला कनघुसरी के खिलाफ चाकू से हमला करने, गाली गलौज, मारपीट व जान से मारने की धमकी देने का मुकदमा दर्ज कर जेल भेज दिया गया है।